×

2500 रुपये को भुनाने में जुटी आम आदमी पार्टी, अब होली पर इसलिए बैठेगी BJP की कमेटी

Delhi News Today: अभी तो दिल्ली सीएम सिर्फ आप के कार्यकाल की खामियां ढूंढ- ढूंढ कर निकाल रहीं है। चाहिए तो ये भी कि मैडम सीएम थोड़ा उस पर भी अमल कर लें जो...

Sakshi Singh
Published on: 9 March 2025 2:55 PM IST
Delhi Politics Atishi on BJP
X

दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध करती हुई पूर्व सीएम और आप विधायक आतिशी

Delhi News: 8 मार्च बीत गया अब हाेली के पर्व को चंद दिन बचे हैं। लेकिन इन दोनों अवसरों पर अभी तक दिल्ली में किए बीजेपी के वादे उदासीन दिख रहे हैं। जिसे लेकर विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है।

पीएम मोदी के वादे का क्या हुआ

दिल्ली चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि दिल्ली में गरीब महिलाओं के आर्थिक मदद के लिये हर महीना 2500 रुपये देगी। जिस पर सरकार बनने पर दिल्ली की बीजेपी सरकार पहले कैबिनेट में फैसला लेगी। बीजेपी की सरकार बनने के बाद दो दिन में कैबिनेट बैठक का ऐलान हुआ। बैठक भी हुई, सिर्फ 2500 रुपये पर कोई फैसला नहीं लिया गया। पीएम मोदी जी के वादे का क्या हुआ कुछ नहीं पता। फिर क्या 2500 रुपये को पकड़ कर विपक्ष बैठ गई।

10 साल तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रही। अभी तो दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सिर्फ आप के कार्यकाल की खामियां ढूंढ- ढूंढ कर निकाल रहीं है और जनता के सामने सच्चाई सामने रख रही हैं। चाहिए तो ठीक से ये भी कि मैडम सीएम थोड़ा उस पर भी अमल कर लें, जो उन्होंने और उनकी पार्टी ने दिल्ली की जनता से वादा किया है। महिलाओं की आर्थिक मदद के बारे में तो लगता है मैडम सीएम अभी ज्यादा सोच ही नहीं रही हैं। इसीलिए तो 2500 रुपये को भुनाने में आम आदमी पार्टी जुट गई है।

सरकार को कायदे से घेर रही BJP

वैसे भी आम आदमी पार्टी के पास तो कुछ है नहीं करने को तो 2500 रुपये को अपना मुख्य हथियार बना लिया है। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली सीएम ऑफिस से डाॅ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने को लेकर विपक्ष ने पक्ष पर निशाना साधा। हालांकि वो ज्यादा प्रभावशाली नहीं साबित हुआ। फिलहाल 2500 रुपये वादे पर आम आदमी पार्टी सरकार को कायदे से घेर रही है।

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात बहुत वजन वाली बात होती है। एक प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। किसी के खाते में पैसे नहीं आए। दूसरा वादा था कि महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली, दीवाली पर मुफ्त मिलेगा।

सौरभ भारद्वाज ने और क्या कहा

5 दिन बाद होली है, अब ये न करें कि होली के दिन भी कमेटी बना दें कि यह कमेटी तय करेगी कि किसे, कौनसी होली पर पैसे मिलेंगे। पंजाब में हमने कभी नहीं कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में यह होगा या 8 मार्च को होगा, तारीख तो प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को दी थी।

पूर्व सीएम आतिशी ने क्या कहा

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 8 मार्च को सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। इसके बाद उन्होंने बकायते रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा और कहा कि आज दिल्ली की सब महिलायें अपने फ़ोन को ताक कर इंतज़ार कर रही हैं कि ₹2500 बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फ़ोन पर कब आयेगा।

आतिशी पर बीजेपी अध्यक्ष को आई दया

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बयान पर कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार आतिशी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहा। मुझे आतिशी के बयान में निराशा और हताशा ज्यादा नजर आ रही है, वे खुद एक संवैधानिक पद पर रही हैं, उन्होंने कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी योजना के लिए बजट स्वीकृत होना जरूरी है, जिसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है। हमने कल वह काम किया। इसके लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर वादा पूरा करेंगे।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story