×

AAP को कुमार पर ही 'विश्वास', सवाल उठाने वाले अमानतुल्लाह पार्टी से निलंबित

aman
By aman
Published on: 3 May 2017 2:23 PM IST
AAP को कुमार पर ही विश्वास, सवाल उठाने वाले अमानतुल्लाह पार्टी से निलंबित
X
AAP को कुमार पर ही 'विश्वास', सवाल उठाने वाले अमानतुल्लाह पार्टी से निलंबित

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) में छिड़ा घमासान अब थमता नजर आ रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हुई बैठक में कुमार विश्वास को मना लिया गया है। जबकि कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले विधायक ओखला से विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास को पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी बनाने का फैसला लिया है।

बैठक में ये थे शामिल

बता दें कि आम आदमी पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक बुधवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर हुई। इसमें केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया और आशुतोष शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो बैठक में कुमार विश्वास की नाराजगी पर बातें हुईं।

विश्वास ने रखी थी ये तीन शर्त:

-कुमार विश्वास की पहली शर्त थी कि भ्रष्टाचार पर कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए।

-पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद बना रहे और उनकी शिकायतें सुनी जाए।

-राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर कोई भी समझौता न हो। इससे पहले उन्होंने अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर करने की शर्त भी रखी थी।

अंदर बैठक, बाहर प्रदर्शन

केजरीवाल के घर में पीएसी की बैठक चल रही थी और बाहर स्कूलों की शिकायत लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। द्वारका के एक स्कूल ने फीस बढ़ा दी है। फीस नहीं देने वाले करीब 250 बच्चों के नाम स्कूल ने काट दिए हैं। इन बच्चों के अभिभावक इसकी शिकायत लेकर केजरीवाल के घर मिलने आए थे। उन्होंने कहा, टाइम देने के बावजूद मुलाकात नहीं हो पाई।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story