×

Sunita Kejriwal: आज से हम केजरीवाल को आशीर्वाद...", सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च किया WhatsApp कैंपेन

Sunita Kejriwal Press Conference: उन्होंने दिल्ली की जनता से एक भावुक अपील भी की है। उन्होंने कहा क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे? मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे।

Viren Singh
Published on: 29 March 2024 8:32 AM GMT
Sunita Kejriwal Press Conference
X

Sunita Kejriwal Press Conference (सोशल मीडिया) 

Sunita Kejriwal Press Conference: आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी के शिकंजे में ऐसे कसे हैं कि छूटने का नाम नहीं ले रहे हैं। 28 मार्च को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और अदालत के सामने में ऐसी दलीलें रखीं कि कोर्ट ने उन्हें फिर ईडी की रिमांड में भेज दिया। इस पूरे मसले पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा रखा है और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही इस बीच, एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मीडिया के सामने आईं।

‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान लॉन्च

मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से दिल्ली की जनता को एक नई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपके मुख्यमंत्री ईडी की कस्टडी में हैं और पार्टी उनके समर्थन ने एक अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान का नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान है। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत गुरुवार को एक अप्रैल तक बढ़ा दी। ईडी अब 1 अप्रैल, सुबह 11 बजे केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी।

8297324624 नंबर पर भेजें केजरीवाल को आशीर्वाद

सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) जो कुछ कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं। देशभक्ति उनके रोम-रोम में है। आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई, अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे? मैं आपको एक वॉट्सऐप नंबर (8297324624) दे रही हूं। 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान इस वॉट्सऐप नंबर पर आप आपने बेटे और भाई और मुख्यमंत्री अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं, आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।

जनता भी की भावुक अपील

उन्होंने दिल्ली की जनता से एक भावुक अपील भी की है। उन्होंने कहा कि 'आपने अरविंद को अपना भाई, अपना बेटा कहा है, क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा केजरीवाल के अभियान में जोड़ने के लिए आपको पार्टी का कार्यकर्ता होना जरूरी नहीं है। हर कोई इस अभियान से जुड़ सकता है। आप अपना संदेश केजरीवाल को भेज सकते हैं। सभी महिलाएं, युवा, बच्चे, अमीर, गरीब अरविंद को कुछ न कुछ संदेश जरूर लिखें। इस वॉट्सऐप नंबर का भी खूब प्रचार करें।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story