TRENDING TAGS :
Delhi Power Cut: तीन दिनों में ही फैसले पर पछताने लगे दिल्ली के लोग, बिजली कटौती को लेकर आतिशी ने किया बड़ा दावा
Delhi Power Cut: आतिशी ने कहा कि चुनाव नतीजे की घोषणा के तीन दिनों के भीतर ही दिल्ली के लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल करते हुए आप को बड़ा झटका दिया है।
बिजली कटौती को लेकर आतिशी ने किया बड़ा दावा (photo: social media )
Delhi Power Cut: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बाद राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती शुरू हो गई है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पावर कट की शिकायत की है। बिजली कटौती से परेशान लोगों को अब इनवर्टर लेना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे की घोषणा के तीन दिनों के भीतर ही दिल्ली के लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल करते हुए आप को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली में लगातार तीन बार सत्ता में रहने वाली आप इस बार 22 सीटों पर सिमट गई है।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती शुरू
आप नेता आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के समय हर दिन और हर घंटे बिजली व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही थी। आप की हार के बाद दिल्ली के लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने इलाकों में बिजली कटने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा दिल्ली में ध्वस्त होता दिख रहा है। इससे साफ होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के हटने के बाद राजधानी की बिजली व्यवस्था पंगु हो गई है।
उन्होंने दावा किया कि मेरे पास दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोगों के कॉल आ रहे हैं और वे बिजली को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने मयूर विहार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस इलाके से मेरे पास तमाम लोगों के फोन आए और उनका कहना था कि अब उन्हें इनवर्टर खरीदना पड़ रहा है।
दिल्ली को यूपी बनाने में जुटी है भाजपा
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के तमाम लोगों ने फोन पर हुई बातचीत में यह बात भी कही कि उन्हें तीन दिनों में ही अपनी गलती का एहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जाते ही उन्हें इस बात का पता लग गया है कि भाजपा को सरकार चलाने नहीं आता। दिल्ली के लोगों का यह भी कहना है कि जब फरवरी में ही इतना पावर कट हो रहा है तो फिर मई-जून के महीने में क्या हाल होगा।
उन्होंने कहा कि 1993 से 1998 तक दिल्ली में भाजपा का राज था और उस समय भी पावर सेक्टर काफी बेहाल था। उस समय भी दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ती थी।
आप नेता ने कहा कि मौजूदा समय में देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकार है और इन सभी राज्यों में बिजली का काफी बुरा हाल है। यह दुखद है कि भाजपा दिल्ली में जीत के बाद राजधानी को भी यूपी बनाने में लग गई है। यूपी में खूब बिजली कटौती होती है और तीन दिनों में ही राजधानी का वैसा ही हल हो गया है।
दिल्ली के व्यवस्था अब पूरी तरह भाजपा के हाथों में
उन्होंने कहा कि आठ तारीख को काउंटिंग के समय ही भाजपा के लोगों ने आदेश जारी कर दिया था कि मंत्रियों के दफ्तरों पर ताले लगा दो। सचिवालय में आप के मंत्रियों के जाने और उन्हें फाइलें दिखाने पर भी रोक लगा दी गई थी। इससे साफ है कि भले ही दिल्ली में अभी भाजपा की सरकार का गठन नहीं हो सका है मगर 8 तारीख से ही दिल्ली की सारी व्यवस्था भाजपा के लोगों के ही हाथों में है। दिल्ली वालों को बहुत कम समय में भाजपा को सत्ता में लाने का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार आप के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। उनके अलावा मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, राखी बिड़लान और कई अन्य पार्टी नेताओं को भी हार झेलनी पड़ी है। पार्टी के बड़े चेहरों में सिर्फ आतिशी लाज बचाने में कामयाब हुई हैं।