×

दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपा रही, वो दिल्ली में ही हैं... अमानतुल्लाह खान ने कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

Amanatullah Khan: दिल्ली पुलिस AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Feb 2025 11:09 AM IST (Updated on: 12 Feb 2025 11:20 AM IST)
Amanatullah Khan
X

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: दिल्ली पुलिस AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी चिट्ठी में अमानतुल्लाह खान ने कहा कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।

अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा

अमानतुल्लाह खान ने अपनी चिट्ठी में स्पष्ट किया कि वह कहीं फरार नहीं हैं, बल्कि अपनी विधानसभा में ही मौजूद हैं। उन्होंने लिखा, "दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उसने जमानत के कागजात दिखाए, तो पुलिस ने अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया।"

गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। हालांकि, चुनाव के बाद से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले पर अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। पार्टी ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच करे और किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए।

ओखला सीट से हैं विधायक

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान लगातार तीसरी बार ओखला सीट से विधायक चुने गए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने न केवल राजधानी दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई ठिकानों पर भी रेड डाली है। हालांकि, अब तक अमानतुल्लाह खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख दी है। और कहा कि वो अपनी विधानसभा में ही मौजूद है, पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें निशाना बना रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story