TRENDING TAGS :
ED Raid Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी जारी, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन
ED Raid On Sanjay Singh House: ईडी की टीम यहां तलाशी कर रही है। घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ED Raid On Sanjay Singh House: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर बड़ी खबर आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की एक टीम सुबह-सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम यहां तलाशी कर रही है। घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर छापेमारी की है । मंगलवार को दिल्ली में एक मीडिया संस्थान के खिलाफ हुए बड़े एक्शन के बाद आज यानी बुधवार को एक विपक्षी सांसद के खिलाफ ईडी की कार्रवाई ने खलबली मचा दी है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह अक्सर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते रहे है।
मंगलवार को न्यूजक्लिक के पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था। आप सांसद ने कहा था, चाइना ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया। मोदी जी की हिम्मत नहीं कि चाइना के ख़िलाफ़ एक शब्द भी बोलें। इन पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं। हिम्मत है तो चाइना से सारा व्यापार बंद कर दो। पर वो नहीं करेंगे क्योंकि इस से अड़ानी को नुक़सान होता है।
AAP के कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर
पंजाब और दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के कई नेता फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। कई तो जेल की हवा खा चुके हैं और अभी भी सलाखों के पीछे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम केजरीवाल सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन हैं। मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले को लेकर इस साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने भी उन्हें अरेस्ट किया था। फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बीते साल ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल खराब सेहत के कारण अंतरिम जमानत पर हैं। इस साल अप्रैल में सीबीआई ने दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भी 9 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
आप कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में किया विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी के विरोध में गांधी प्रतिमा पर किया प्रदर्शन, पुलिस में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईकोगार्डन भेजा।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर पड़े ईडी की रेड को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस केस (शराब घोटाला) में एक हजार रेड पड़ चुकी है। संजय सिंह के घर से कुछ नहीं मिलेगा। 2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हारेंगे। य़े उनकी हताशा भरी कोशिशें हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा ईडी, सीबीआई ऐसी सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी।
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह (शराब घोटाला) एक काल्पनिक घोटाला है, जिसमें पिछले 15 महीने से छानबीन चल रही है। कम से कम एक हजार जगहों पर ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी है मगर कहीं से भी एक रूपया बरामद नहीं हुआ है।
ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम
चर्चित आबकारी नीति केस की चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का भी नाम है। जनवरी में जांच एजेंसी ने उनका नाम जोड़ा था। उस दौरान भी सिंह ने काफी बवाल मचाया था। चार्जशीट में उनपर 82 लाख रूपये चंदा लेने का आरोप है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सरकारी गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान ईडी के सामने सिंह का नाम लिया था। जिसके बाद ईडी ने बीते 24 मई को सांसद संजय सिंह के कई करीबियों के यहां छापेमारी की थी। तभी से वे केंद्रीय एजेंसी के रडार पर चल रहे थे।
बीजेपी ने दिल्ली में खोला मोर्चा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर चल रही ईडी की रेड के बीच दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हुए आप दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेता अब बेनकाब हो रहे हैं। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को लूटा है।
विपक्षी पार्टियों ने AAP का किया समर्थन
ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्षी पार्टियों ने AAP का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संजय सिंह के घर पड़े छापे को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। वह इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं का दमन करना चाहती है।
वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं। उनके घर पर छापेमारी हो रही है। हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है। लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (बीजेपी) सरकार है, वहां छापेमारी क्यों नहीं होती ?