×

Sanjay Singh Case Live: संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ED दफ्तर पहुंचे, सांसद के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

Sanjay Singh Live: संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। संजय से जुड़े मामलो में ईडी ने पूछताछ के लिए सर्वेश मिश्रा को बुलाया है।

Jugul Kishor
Published on: 6 Oct 2023 12:30 PM IST (Updated on: 6 Oct 2023 1:59 PM IST)
Sanjay Singh
X

कोर्ट ने संजय सिंह को ईडी रिमांड पर भेजा (सोशल मीडिया)

Sanjay Singh Live: आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड में लेने के लिए गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किय गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद संजय को ईडी की रिमांड पर भेज दिया। हालांकि, ईडी ने संजय सिंह की दस दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट से बाहर निकलते हुए संजय सिंह ने कहा, झूठा आरोप है, बेबुनियाद आरोप है. हम डरने वाले नहीं हैं लड़ेंगें।

Live Updates

  • 6 Oct 2023 1:59 PM IST

    पूरा शराब घोटाला फर्जी: अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा,शराब घोटाले का केस पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने आगे कहा झूठे आरोप लगाकर विपक्षी नेताओं, दलों को दबाने, धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा पूरा शराब घोटाला फर्जी है। कल यानी कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग में बार बार पूछते रह गए कि एक पैसे का लेन देन है तो दिखाओ। एक पैसे का सबूत नहीं है इनके पास। पहले बोले बस घोटाला, क्लासरूम0 घोटाला, बिजली,पानी, सड़क घोटाला, सारी जांच कराई कुछ नहीं निकला। केजरीवाल ने कहा इन्होंने लोगों को उलझाकर रखना है, ना खुद कोई काम करना है ना किसी और को करने देना है।


  • 6 Oct 2023 12:38 PM IST

    संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंचे

    संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। संजय से जुड़े मामलो में ईडी ने पूछताछ के लिए सर्वेश मिश्रा को बुलाया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

  • 6 Oct 2023 10:55 AM IST

    ED ने कंवरबीर सिंह को भी पूछताछ के लिए किया तलब

    दिनेश अरोड़ा के सहयोगी कंवरबीर सिंह को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। बताया जा रहा है कि कंवरबीर सिंह आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। 

  • 6 Oct 2023 9:09 AM IST

    सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज ईडी ने किया तलब

    प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीब अजीत त्यागी और उनके निजी सचिव सर्वेश मिश्रा को नोटिस भेजकर आज यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि ईडी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी ने बीते मंगलावार को दोनों लोगों के घरों पर छापेमारी की थी, तब संजय सिंह ने कहा था कि ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story