×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AAP का घोषणापत्र जारी, कहा- ड्रग्स माफियाओं पर कसेंगे नकेल, महिलाओं को 33% आरक्षण

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2017 2:17 PM IST
AAP का घोषणापत्र जारी, कहा- ड्रग्स माफियाओं पर कसेंगे नकेल, महिलाओं को 33% आरक्षण
X

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार (27 जनवरी) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। आप ने इस घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए हैं। आप के इस घोषणापत्र में दिल्ली में किए गए वादों की छाप साफ तौर पर दिखाई देती है।

आप ने दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में बिजली बिल में रियायत देने का वादा किया है। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कही गई बातों को घोषणापत्र में जगह दी है। इस घोषणापत्र की सबसे खास बात ये है कि इसमें किसी दलित नेता को उप मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा दांव खेला है। खास बात यह भी है कि पार्टी ने एक महीने के अंदर पंजाब को नशामुक्त बनाने का वादा भी किया है। अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित करने का वादा किया गया।

'आप' ने ये किए वादे...

ड्रग्स माफियाओं पर नकेल

-आप ने अपने घोषणापत्र में ड्रग्स और शराब माफियाओं को जेल भेजने के वादे किए।

-घोषणापत्र में वादा किया गया है कि पंजाब में ड्रग्स, शराब और खनन माफियाओं की संपति जब्त कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

-पंजाब को एक महीने में नशामुक्त किया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

-आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की बात कही गई है।

-साथ ही महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने का भी उल्लेख है।

-इसके अलावा एनआरआई कमीशन भी बनाने कि बात है।

खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक

-आप ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया है।

-घोषणापत्र में कहा गया है कि यहां से लोगों को मुफ्त दवाएं मिलेंगी।

-साथ ही आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा है कि लोकपाल बिल पास करवाकर पंजाब को भ्रष्टाचारमुक्त बनाया जाएगा।

आप ने घोषणापत्र में कहा गया है कि निजी अस्पतालों में बीमा योजना के तहत मरीजों की गंभीर बीमारियों का इलाज सरकार करवाएगी।

ऑपरेशन में पांच लाख रुपए तक के खर्च को सरकार करवाएगी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story