TRENDING TAGS :
आप नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
अमृतसर: पंजाब में युवा मैनिफेस्टो लॉन्च करने आए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया है।
क्या था मामला?
-आप पार्टी शनिवार को पंजाब मे युवा मैनिफेस्टो लॉन्च कर रहा था।
-उसी दौरान खेतान ने पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब और गीता की तुलना की थी।
-मैनिफेस्टो में आप के चुनावी चिन्ह झाडू के साथ गोल्डन टेंपल की भी फोटो थी।
ये भी पढ़ें...केजरी के बिल को प्रणब की ना, खतरे में AAP के 21 MLA’s की सदस्यता
-इसे लेकर लोगों ने काफी बवाल किया था।
-इस मौके पर अरविनेद केजरीवाल भी मौजूद थे।
-इस विवाद के चलते सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
खेतान ने मांगी माफी
-आप प्रपक्ता आशीष खेतान ने बाद में माफी मांग ली
-उन्होंने कहा कि उनका मकशद ग्रंथ का निरादर करना नहीं था।
-ऑल इंडिया सिख फेडरेशन का कहना है कि माफीमांगने से कुछ नहीं होगा।
ये भी पढ़ें...उड़ता पंजाब के AAP कनेक्शन का खुलासा, प्रोड्यूसर समीर नायर हैं नेता
-खेतान के खिलाफ फेडरेशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
-पंजाब के डेप्युटी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इसकी निंदा की है।