TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है 'वीर चक्र', पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अभिनंदन ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से बमबारी की थी। 14 अगस्त के दिन उन सभी लोगों की सूची को राष्ट्रपति कोविंद से मंजूरी दे दी जाएगी, जिनको वीरता पुरस्कार दिया जायेगा।

Manali Rastogi
Published on: 8 Aug 2019 3:05 PM IST
विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
X

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्धमान वीर चक्र से सम्मानित किये जा सकते हैं। वर्धमान को ये सम्मान उनके अखण्ड साहस के लिए दिया जा सकता है। विंग कमाण्डर ने अपने साहस से पाकिस्तान की ओर से किये गये हवाई हमले का करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन के बाद सामने आईं ये 7 हैरान कर देने वाली बातें

14 फरवरी को भारत के सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले का जवाब देने के लिए भारत ने भी पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी। और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकाने तबाह किये थे।

पाकिस्तान नहीं आया बाज

उसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया। एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के लिए करीब 24 लड़ाकू विमान से घुसपैठ करने की कोशिश की। जिसके जवाबी कार्रवाई में विंग कमाण्डर अभिनंदन ने मिग-21 से, पाकिस्तान से आये एफ-16 की धज्जियां उड़ा दी। मगर मिग-21 के घायल होने की वजह से अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा पहुंचे। और पाकिस्तानियों द्वारा बंदी बना लिये गये।

यह भी पढ़ें: कलयुगी टीचर ने छात्रा के साथ किया ये काम, जानकर आप हो जाएंगे शर्मसार

बाद में जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान वालों को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था। अब इसी साहस के लिए विंग कमाण्डर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है। अभिनंदन के साथ उन पांच पायलटों को भी सेना मेडल दिया जा सकती है।

मिराज-2000 लड़ाकू विमान से की थी बमबारी

अभिनंदन ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से बमबारी की थी। 14 अगस्त के दिन उन सभी लोगों की सूची को राष्ट्रपति कोविंद से मंजूरी दे दी जाएगी, जिनको वीरता पुरस्कार दिया जायेगा।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story