×

Abhishek Banerjee जॉइन करेंगे BJP? CM ममता को लेकर दिया बड़ा बयान, अफवाहों पर लगा दिया विराम

Abhishek Banerjee On Rumors To Join BJP: अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले साल इसी समय बीजेपी-माकपा-कांग्रेस ने एक साजिश रची थी। जिसे पश्चिम बंगाल की जनता ने नाकाम कर दिया। हम दिल्ली के समर्थन में नहीं जी रहे हैं।

Sakshi Singh
Published on: 27 Feb 2025 2:03 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 2:18 PM IST)
Abhishek Banerjee On Rumors To Join BJP
X

TMC नेता अभिषेक बनर्जी

West Bengal News: अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो कि उनके भतीजे भी हैं। सियासत की शहर में अफवाह ने रफ्तार पकड़ा कि अभिषेक बनर्जी बुआ का बाय-बाय बोलकर जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। क्या सच क्या झूठ इस पर आज उन्होंने मुहर लगाया है।

सीएम मामता बनर्जी के भतीजे ने सामने आकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं टीएमसी (TMC) का वफादार सिपाही हूं। मेरी नेता सिर्फ ममता बनर्जी हैं। उन्होंने जोर देते हुए आगे कहा कि अगर आप मेरा सिर काट लेंगे तो मेरा कटा सिर भी ममता बनर्जी का नाम लेगा।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं वे सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा अपने पार्टी के कुछ नेताओं पर चेतावनी देते हुए कहा कि मैं टीएमसी के गद्दारों को बेनकाब करना जारी रखूंगा। जैसा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान किया था। उन्होंने फिर से दोहराया कि मैं टीएमसी का वफादार सिपाही हूं। मेरी नेता ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें मीडिया में बनाए रखने के लिए पार्टी के नियमों को तोड़ रहे हैं। पार्टी की छवि को खराब मत करो।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले साल इसी समय बीजेपी-माकपा-कांग्रेस ने एक साजिश रची थी। जिसे पश्चिम बंगाल की जनता ने नाकाम कर दिया। हम दिल्ली के समर्थन में नहीं जी रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि हमने हाउसिंग फंड देने की पहल की है। हम 100 दिन का विरोध प्रदर्शन दिल्ली लेकर गए।

BJP को अभिषेक बनर्जी का चैलेंज

बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के पास ED, CBI, IT है लेकिन उनके पास टीएमसी जैसा समर्थक नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी मैदान में उतरो, मैं मैदान में रहूंगा। साजिश मत करो, व्हाट्सएप की राजनीति का कोई फायदा नहीं है। हम बंगाल में विपक्ष को एक चुटकी भी जमीन नहीं देंगे।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story