TRENDING TAGS :
अबू सलेम ने टाडा कोर्ट से किया आग्रह- दिल्ली के किसी जेल में भेज दें
साल 1993 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट मामले में उम्र कैद की सजा पाए अबू सलेम ने खुद को दिल्ली की किसी जेल में रखने का आग्रह विशेष टाडा अदालत से किया है।
मुंबई: साल 1993 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट मामले में उम्र कैद की सजा पाए अबू सलेम ने खुद को दिल्ली की किसी जेल में रखने का आग्रह विशेष टाडा अदालत से किया है। अदालत ने 7 सितम्बर को अबू सलेम को उम्र कैद की सजा दी है।
ये भी पढ़ें... 1993 मुंबई धमाका : अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को उम्र कैद की सजा
सजा सुनाए जाने के बाद अबू सलेम ने टाडा अदालत से कहा कि अभी वो नवी मुम्बई की तालोजा जेल में बंद है। लेकिन उसपर दिल्ली में भी चार मुकदमें चल रहे हैं। इसीलिए उसने आग्रह किया है कि उसे दिल्ली के किसी जेल भेजा जाए।
हालांकि अदालत ने उन चार मुकदमों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है ।
Next Story