×

Delhi Election: 15 करोड़ का ऑफर! BJP की शिकायत पर LG ने जांच के तुरंत दिए आदेश, रडार में AAP के ये बड़े नेता

Delhi Election: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के घर ACB की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच का आदेश दिया है।

Sakshi Singh
Published on: 7 Feb 2025 1:50 PM IST (Updated on: 7 Feb 2025 2:41 PM IST)
ACB team leaves for investigation Kejriwal and Sanjay Singh house
X

ACB team leaves for investigation Kejriwal and Sanjay Singh house

Delhi Election: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह के घर ACB की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। एबीसी की टीम 15 करोड़ के ऑफर के दावे की जांच करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने उपराज्यपाल से इस दावे की आप के खिलाफ शिकायत की थी।

आप के शिकायत पर उपराज्यपाल ने तुरंत एक्शन लिया और जांच का आदेश दे दिया। अब भारतीय जनता पार्टी ने आप पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि आरोप लगाकर आप को भागना नहीं है। झूठ का खामियाजा आप को भुगतना ही पड़ेगा। सबूत के लिए पूरी तरह जांच होगी।

BJP महासचिव ने LG को लिखी चिट्ठी

एलजी ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए एबीसी यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की सहायता से गहन जांच की जानी चाहिए। दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर गुजारिश किया कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य जांच एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा आम आदर्मी पार्टी के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों के संबंध में एएफआईआर दर्ज करें। साथ ही इसकी जांच करे।

संजय सिंह भी शिकायत के लिए निकले

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि हमको भी शिकायत करनी है। हम खुद एसीबी दफ्तर शिकायत करने के लिए जा रहे हैं। उनको यानी बीजेपी को ड्रामा करना है। मैं अपने वकील के साथ शिकायत करने के लिए एसीबी दफ्तर जा रहा हूं। एसीबी कार्रवाई करके दिखाए। मैंने आपके सामने फोन नंबर जारी करके बता दिया कि इस फोन नंबर से कॉल आया और ऑफर दिया गया है। तो अब इसमें और किस तरह का सुबूत चाहिए।

संजय सिंह ने उठाया सवाल

संजय सिंह ने सवाल उठाया और कहा कि क्या एसीबी बीजेपी की शिकायत का इंतजार कर रही थी। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो उसके बाद एक्शन क्यों नहीं लिया गया। अभी तक 16 से ज्यादा लोगों को संपर्क किया गया है। जिस नंबर से संपर्क किया गया। हमने एक का नंबर भी जारी किया है। अगर इस पर एसीबी कार्रवाई करेगी तो आगे और भी जानकारी देंगे।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story