TRENDING TAGS :
पुणे-बेंगलुरू राजमार्ग : भीषण हादसा, एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर तवंडी घाट के पास भीषण दुर्घटना हुआ है। इसमें एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना शनिवार देर शाम हुई। सभी मृतक कोल्हापुर के मुरगुड के निवासी थे।
कोल्हापुर : पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर तवंडी घाट के पास भीषण दुर्घटना हुआ है। इसमें एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना शनिवार देर शाम हुई। सभी मृतक कोल्हापुर के मुरगुड के निवासी थे।
ये भी देखें : बीजेपी के घोष बाबू को ममता दी नजर आने लगी हैं PM मटिरियल
शनिवार को दिलावर बापूसाहब जमादार अपने परिवार के साथ कार से कर्नाटक के बेलगावी जा रहे थे। उसी दिशा में जा रहे ट्रक का टायर फट गया। इसके बाद ट्रक कार से टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार एक ही झटके में चकनाचूर हो गई। कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका है।
ये भी देखें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत जल्द हो सकती है समाप्त
हादसे में बापूसाहब, रेहाना, जुनैद, मोहसिन, आफरीन और अयान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।