TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Adani Shares: अडानी ग्रुप की तीन फर्मों ने दर्ज की 20% तक की गिरावट, एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.93% की तेजी

Adani Shares: सोमवार को भी शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की हालत पतली ही नजर आयी। ग्रुप के बाजार पूंजीकरण में सोमवार को 1,53502.39 करोड़ की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज ने ग्रुप की लाज थोड़ी बचा ली।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 30 Jan 2023 8:24 PM IST
adani shares registers fall of 20 per cent in monday
X

adani shares registers fall of 20 per cent in monday (Social Media)

Adani Shares: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर सोमवार को भी अडानी ग्रुप की कंपनियों पर देखने को मिला। सोमवार को भी शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की हालत पतली ही नजर आयी। ग्रुप के बाजार पूंजीकरण में सोमवार को 1,53502.39 करोड़ की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज ने ग्रुप की लाज थोड़ी बचा ली।

अडानी इंटरप्राइजेज के अलावा समूह के सभी शेयर में गिरावट

बीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़कर अडानी समूह के सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एंटरप्राइजेज शेयरो की कीमत 4 फीसदी अधिक पर बंद हुए। इससे पहले आज कारोबार में एंटप्राइजेज का 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। अदानी एंटरप्राइजेज का एम-कैप सोमवार को ₹13,263.91 करोड़ बढ़कर ₹3,28,149.32 करोड़ हो गया, जबकि 27 जनवरी को यह ₹3,14,885.41 करोड़ था।

सोमवार को इतनी गिरावट

अडानी पोर्ट्स का शेयर सोमवार को 10 फीसदी ऊपरी सर्किट लाभ को खोते हुए बीएसई पर 596.85 रुपए की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आज पोर्ट्स का मार्केट कैप में 378.03 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा, इसके बाद यह 1,28,927.89 करोड़ रुपये रहे गया है। इससे 27 जनवरी को यह 1,29,305.92 करोड़ रुपये पर था।

अडाणी पावर 5 फीसदी लोअर सर्किट पर बंद हुए। इसका असर पावर के एम-कैप में भी दिखाई दिया है। सोमवार को इसको 4,782.6 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और यह घटकर 90,888.77 करोड़ रुपए रह गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह 95,671.37 करोड़ रुपए था।

अडाणी विल्मर भी 5 फीसदी की लोअर सर्किट पर बंद हुआ। इसके वजह से इसके एम-कैप में 3,359.66 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और यह 63,872.71 करोड़ हो गया। शुक्रवार को 67,232.37 करोड़ रुपए पर था।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर नए 52-सप्ताह के निचले स्तर को छूने के बाद 15 फीसदी पर बंद हुए। इसका पूंजीकरण 33,420.16 करोड़ घटकर1,90,760.4 करोड़ रुपए रह गया है। शुक्रवार को यह 2,24,180.56 करोड़ रुपये था।

सोमवार को अदानी ग्रीन को कुल 64,547.86 करोंड़ का नुकसान

अदानी ग्रीन और अदानी टोटल गैस पर 20% लोअर सर्किट लेते हुए बंद हुआ। टोटल गैस ग्रुप की सबसे सबसे मूल्यवान फर्म है। सोमवार को फर्म को 64,547.86 करोड़ का नुकसान हुआ है,जिसके बाद यह 2,58,196.91 रुपये रह गया है। इससे पहले शुक्रवार को फर्म का बाजार पूंजीकरण 3,22,744.77 रुपये था। वहीं, ग्रीन का बाजार पूंजीकरण 47,014.08 करोड़ की गिरावट के साथ 1,88,135.54 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को ग्रीन का बाजार पूंजीकरण 2,35,149.62 करोड़ था।

अंबुजा को मिली मजबूती

वहीं, अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए। अंबुजा सीमेंट्स 2% की बढ़त के साथ 387.45 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। एसीसी 1.10% की बढ़त के साथ ₹1,904.70 पर बंद हुआ। हालाँकि, शुरुआती सौदों में, स्टॉक ₹2,072.45 के इंट्राडे हाई के साथ लगभग 10% बढ़ा था, लेकिन बाद में दिन में, यह ₹1,800 के इंट्राडे लो के साथ 4.5% तक गिर गया।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story