×

छग : विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 12:15 PM IST
छग : विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन भी किया, जिसमें ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी गई।

वीवीपैट की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया

कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रथम चरण की चेकिंग (एफएलसी) के लिए नियुक्ति प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

यह भी पढ़ें: धर्म के नाम पर अपमानित करने वाले ऑफिसर का हुआ तबादला, कपल को मिला पासपोर्ट

सुबह से शुरू हुई यह कार्यशाला देर शाम तक चली। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई सहित उनके कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अवर सचिव ओ.पी. साहनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story