×

HC ने कहा- डीयू LLB कोर्स में 2,310 छात्रों का दाखिला रखे जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से कानून की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत दी है। हाई कोर्ट ने बुधवार को डीयू से कहा कि वह 2,310 छात्रों का एलएलबी कोर्स में दाखिला जारी रखे। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की खंडपीठ ने अपने अंतरिम आदेश में यूनिवर्सिटी को अकादमिक सत्र 2017-18 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा तय 1,440 सीटों के खिलाफ 2,310 छात्रों को प्रवेश लेने की इजाजत दी है।

priyankajoshi
Published on: 28 Jun 2017 6:19 PM IST
HC ने कहा- डीयू LLB कोर्स में 2,310 छात्रों का दाखिला रखे जारी
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से कानून की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत दी है। हाई कोर्ट ने बुधवार को डीयू से कहा कि वह 2,310 छात्रों का एलएलबी कोर्स में दाखिला जारी रखे। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की खंडपीठ ने अपने अंतरिम आदेश में यूनिवर्सिटी को अकादमिक सत्र 2017-18 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा तय 1,440 सीटों के खिलाफ 2,310 छात्रों को प्रवेश लेने की इजाजत दी है।

अदालत का यह आदेश वकील जोगिंदर कुमार सुखीजा के बीसीआई के सीटें कम करने के फैसले के खिलाफ दी गई जनहित याचिका पर आया है। पीठ ने कहा, 'सीटों की संख्या कम मत कीजिए। छात्र पढ़ना चाहते हैं, उन्हें पढ़ने दीजिए। डीयू अभी तक 2310 छात्रों को पढ़ा रहा है। आप (बीसीआई) ने सीटों को कम करके आधा करने का फैसला किया है। हमें मामले पर फैसले के लिए समय की जरूरत है। तब तक 2,310 को पढ़ने दीजिए।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

21 अगस्त को अगली सुनवाई

अदालत ने बीसीआई से कहा, 'उनका (डीयू) संकाय अदालत की बेहतरीन शिक्षा देने वालों में से एक है। वह बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करते हैं, उन्हें एक मौका दीजिए।' अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 अगस्त तय कर दी।

छात्र होंगे प्रभावित

डीयू ने कानून ग्रेजुएशन कोर्स में सीटों की कमी का विरोध किया था। डीयू ने कहा था कि उसने अपना बुनियादी सुविधाएं और शिक्षक संकाय की संख्या में सुधार किया है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने बार काउंसिल से डीयू के एलएलबी कोर्स में सीटों के बढ़ाने के प्रारूप पर विचार करने को कहा था। पीआईएल में दावा किया गया है कि यदि सीटों में कमी की जाती है तो बड़ी संख्या में छात्र प्रभावित होंगे।

--आईएएनएस



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story