×

BJP Government In 12 States: हाल चुनाव बाद : अब 12 राज्यों में अपने दम पर भाजपा सरकार, कांग्रेस 3 पर सिमटी

BJP Government In 12 States: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव जीत कर भाजपा अब देश के 12 राज्यों में भी शासन करने वाली पार्टी बन गई है। जबकि कांग्रेस की अपने दम पर मात्र 3 राज्यों में सरकार बची है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 3 Dec 2023 1:31 PM GMT
After assembly elections in five states, now BJP government on its own in 12 states, Congress limited to 3
X

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब 12 राज्यों में अपने दम पर भाजपा सरकार, कांग्रेस 3 पर सिमटी: Photo- Social Media

BJP Government In 12 States: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव जीत कर भाजपा अब देश के 12 राज्यों में भी शासन करने वाली पार्टी बन गई है। जबकि कांग्रेस की अपने दम पर मात्र 3 राज्यों में सरकार बची है।

अपने दम पर सरकार

ताजा स्थिति में भाजपा 12 राज्यों में अपने दम पर सत्ता में है जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ खोने के बाद कांग्रेस 3 पर सिमट गई है। दिल्ली और पंजाब पर शासन करने वाली आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों में तीसरे स्थान पर है। बाकी सभी राज्यों में गैर कांग्रेस गैर भाजपा सरकारें हैं।

सभी राज्यों की सूची

किस राज्य या यूनियन शासित क्षेत्र में किसकी सरकार है, जानिए इस संबंध में।

राज्य/यूनियन टेरिटरी - सरकार

आंध्र प्रदेश - वाईएसआरसीपी

अरुणाचल - प्रदेश बीजेपी + एनपीपी

असम - बीजेपी+एजीपी+यूपीपीएल

बिहार - जेडी(यू) + आरजेडी + कांग्रेस + सीपीआई (एमएल) एल + सीपीआई (एम)+ सीपीआई

छत्तीसगढ़ - बीजेपी

दिल्ली - आप

गोवा - बीजेपी

गुजरात - बीजेपी

हरियाणा - बीजेपी+जेजेपी+एचएलपी

हिमाचल प्रदेश - कांग्रेस

जम्मू और कश्मीर - राष्ट्रपति शासन

झारखंड - झामुमो+कांग्रेस+राजद+राकांपा (एपी) + भाकपा (एम-एल)

कर्नाटक - कांग्रेस

केरल - एलडीएफ

मध्य प्रदेश - भाजपा

महाराष्ट्र - एसएस + बीजेपी + एनसीपी (एपी)+ पीजेपी + आरएसपी + एमएनएस + जेएसएस

मणिपुर - बीजेपी + एनपीपी + एनपीएफ + केपीए

मेघालय - एनपीपी + यूडीपी + भाजपा + एचएसपीडीपी

मिजोरम - अभी रिजल्ट आना बाकी

नागालैंड - एनडीपीपी + बीजेपी + एनसीपी (एपी) + एनपीपी + एलजेपी (आरवी)+ आरपीआई (ए)

ओडिशा - बीजेडी

पुडुचेरी - एआईएनआरसी + भाजपा

पंजाब - आप

राजस्थान - भाजपा

सिक्किम - एसकेएम + भाजपा

तमिलनाडु - डीएमके + कांग्रेस + वीसीके + सीपीआई + सीपीआई(एम)

तेलंगानाnee;l - कांग्रेस

त्रिपुरा - बीजेपी + आईपीएफटी

उत्तर प्रदेश - बीजेपी + एडी (एस) + निषाद एसपी + आरएलडी

उत्तराखंड - भाजपा

पश्चिम बंगाल - एआईटीसी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story