×

शराबबंदी के बाद अब नीतीश का लक्ष्य, बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकना

aman
By aman
Published on: 24 Sept 2017 4:34 PM IST
शराबबंदी के बाद अब नीतीश का लक्ष्य, बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकना
X
शराबबंदी के बाद अब नीतीश का लक्ष्य, बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकना

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में शराबबंदी को मुद्दा बना उसे लागू करने वाले सीएम नीतीश कुमार अब बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ कदम उठाएंगे। बिहार में शराबबंदी से हजारों परिवार बर्बाद होने से बच गए हैं। अब नीतीश सरकार ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कमर कस ली है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। शराबबंदी के बाद बाल विवाह को रोकने और दहेज प्रथा को खत्म करने की कोशिश सीएम नीतीश का बिहार में समाजिक परिवर्तन की ओर एक और अहम कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...BHU हिंसा पर CM योगी गंभीर, घटनाक्रम पर कमिश्नर से रिपोर्ट तलब

गांधी जयंती से होगी अभियान की शुरुआत

हालांकि, नीतीश कुमार पहले से ही बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अपने भाषणों में बोलते रहे हैं। लेकिन अब यह अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर शुरू हो रहा है। उस दिन लाखों लोग शपथ लेंगे कि वह बाल विवाह रोकेंगे और दहेज ना लेंगे और ना ही देंगे। बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिले में शपथ का आयोजन करें और तत्काल इस शपथ ग्रहण समारोह के आंकड़े महिला विकास निगम को उपलब्ध कराएं।

ये भी पढ़ें ...VHP की मांग : हामिद अंसारी की जेहादियों से संबंधों की जांच हो

याद है वो मानव श्रृंखला

गौरतलब है, कि बिहार के चार करोड़ लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा था। कुछ उसी तरह बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लाखों लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा जहां सीएम नीतीश कुमार लोगों को शपथ दिलायेंगे। समाज कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन हर जिले में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...शौचालय के लिए सविता ने बेचा मंगलसूत्र, ऐसे बदल दी गांव की तस्वीर !

सभी लेंगें शपथ

इस कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी के साथ-साथ सरकारी कर्मियों को शपथ लेना अनिवार्य होगा। साथ ही राज्य के सभी पंचायतों, महादलित टोलो, आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों, सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, नगर निकायों, थाना, पुलिस लाइन और स्वयं सहायता समूहों के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story