×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिपोर्ट: इस साल मकर संक्रांति के बाद मार्च तक शीतलहर, होगा ये असर

आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद से ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है, लेकिन क्लायमेट प्रिडिक्शन सेंटर, इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर क्लायमेट एंड रिसर्च, कोलंबिया युनिवर्सिटी के अनुसार इस साल देश में ठंड मार्च तक रहेगी।

priyankajoshi
Published on: 14 Jan 2018 2:34 PM IST
रिपोर्ट: इस साल मकर संक्रांति के बाद मार्च तक शीतलहर, होगा ये असर
X

लखनऊ: आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद से ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है, लेकिन क्लायमेट प्रिडिक्शन सेंटर, इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर क्लायमेट एंड रिसर्च, कोलंबिया युनिवर्सिटी के अनुसार इस साल देश में ठंड मार्च तक रहेगी।

हर साल मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है और तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, लेकिन इस बरस ऐसा नहीं हो रहा है।

भारत पर असर

अमेरिका के क्लायमेंट प्रिडिक्शन सेंटर की जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से मार्च तक ला-नीना ज्यादा एक्टिव रहेगा। इससे प्रशांत महासागर का टेम्प्रेचर कम रहेगा। इसका असर यह होगा कि पूरी दुनिया में कड़ाके की ठंड रहेगी। इसका असर भारत पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ला नीना के जून तक एक्टिव रहने का अनुमान है। इसलिए इसका असर गर्मी के मौसम में भी दिखाई देगा। उस दौरान बेमौसम बरसात की संभावना बढ़ी हैं।

बेमौसम बारिश

जनवरी से मार्च तक सेंट्रल इंडिया में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी, घना कोहरा रहेगा। मार्च से मई तक बेमौसम बारिश हो सकती है जिसका असर गेहूं की फसल पर होगा। मई से जुलाई तक दक्षिण और मध्य भारत में अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा जुलाई से सितंबर तक पूरे देश में अच्छी बारिश होगी।

खेती, बिजनेस पर असर

महाराष्ट्र के परभणी स्थित वसंतराव नाइक मराठवाड़ा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की संशोधन कमेटी के सदस्य और एग्राे मैट्रालाॅजिस्ट डॉ. रामचंद्र साबले के मुताबिक, मार्च तक उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की संभावना ज्यादा है। औरंगाबाद के एमजीएम स्पेस रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर श्रीनिवास औंधकर कहते हैं कि मार्च तक कड़ाके की ठंड और उत्तर और मध्य भारत में ज्यादा ठंड रहने से खेती, बिजनेस पर बड़ा असर पड़ेगा।

ये होगा नुकसान

घने कोहरे और धुंध के कारण रेल, हवाई जहाज रद्द होना और इनमें देरी होने की घटनाएं बढ़ेंगी। उत्तर भारत में शीत लहर कायम रहने का अनुमान है। उत्तर भारत इस साल ठंड का मौसम ज्यादा दिन रहने के आसार हैं। महाराष्ट्र, गुजरात में अब तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। एग्रीकल्चर एक्सपर्ट देवेंद्र शर्मा बताते हैं कि शीत लहर के कारण खेती को नुकसान होता है। अगर फरवरी में भी मिनिमम टेम्प्रेटर कम रहेगा तो गेहूं की फसल में दाना भरने की प्रॉसेस पर असर होगा। हालांकि, सब्जी की फसल पर पानी देने से काम चल जाएगा, लेकिन ज्यादा ठंड पड़ी तो नुकसान हो सकता है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story