×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पप्पू पर चुनाव आयोग ने लगाईं रोक तो बीजेपी ने ढूंढा राहुल का नया नाम !

Gagan D Mishra
Published on: 16 Nov 2017 5:09 PM IST
पप्पू पर चुनाव आयोग ने लगाईं रोक तो बीजेपी ने ढूंढा राहुल का नया नाम !
X
राहुल बोले- गब्बर सिंह के हमले की तरह आधी रात लागू की गई नोटबंदी, जीएसटी

अहमदाबाद: पप्पू शाद के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने रोक क्या लगाईं बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए एक और शब्द ढूंढ निकाला है। गुजरात चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने एक नया वीडिओ बनाया है जिसमे उसने पप्पू की जगह इस बार युवराज प्रयोग किया गया है।

गुजरात बीजेपी ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर नया इलेक्ट्रॉनिक एडवर्टाइजमेंट पोस्ट किया। इसको चुनाव आयोग की मंजूरी भी मिल गयी है। इस विज्ञापन में बीजेपी ने राहुल के लिए युवराज शब्द इस्तेमाल किया है।

बीजेपी नेता राहुल गांधी के लिए हर मंच पर पप्पू, शाहजादा और युवराज शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं।

गुजरात बीजेपी द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो लगभग 50 सेकंड का है। इसमें एक शॉपिंग स्टोर दिखाया गया है। एक आवाज आती है- सर, सर। इसके बाद दुकान के मालिक असिस्टेंट की आवाज सुनाई देती है। वो कहता है- युवराज आ रहे हैं। वीडियो में युवराज को नहीं दिखाया गया है। लेकिन, असिस्टेंट को जवाब में दुकान का मालिक कहता है कि वो राहुल गांधी को सामान तो देगा लेकिन वोट नहीं। क्योंकि, कांग्रेस के शासन के दौरान दंगे हुए थे और उनमें उसकी दुकान जला दी गई थी।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story