×

DK Shivakumar News: थरूर के बाद डीके शिवकुमार ने दिखाये बगावते तेवर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर साधा निशाना

DK Shivakumar News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद अब कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे पर पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा, खड़गे जी के नाम में मल्लिकार्जुन है जिसका मतलब शिव होता है, तो क्या वह अपना नाम बदलेंगे?

Network
Published on: 27 Feb 2025 6:14 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 8:26 PM IST)
D.K. Shivakumar
X

D.K. Shivakumar (Photo: Social Media)

DK Shivakumar News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद अब कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे पर पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा, खड़गे जी के नाम में मल्लिकार्जुन है जिसका मतलब शिव होता है, तो क्या वह अपना नाम बदलेंगे? दरअसल, डिप्टी सीएम ने कुछ दिनों पहले महाकुंभ जाकर स्नान किया था। जिसके बाद उन्होंने आयोजन को लेकर योगी सरकार की खुले तौर पर तारीफ की थी। इसके बाद कल उन्होंने सद्गुरु द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

डीके ने किया खंडन

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने सफाई पेश करते हुये कहा मैने मीडिया में देखा है और मेरे सारे करीबी भी फोन कर पूछ रहे कि क्या में भाजपा में जा रहा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं, महाकुंभ में मेरी गहरी आस्था है और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। ऐसी अटकलें मेरे करीब भी नहीं फटकतीं। मैं बीजेपी के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेता।

क्या कांग्रेस पर सीएम बनाने का दबाव बना रहे डीके

2023 में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ने डीके शिवकुमार को वादा किया था कि पार्टी उनको ढाई साल बाद मुख्यमंत्री का पद सौंप देगी। लेकिन सिद्धारमैया भी कुर्सी छोडने को उत्सुक नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि डीके शिवकुमार को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया जाए। इस वजह से माना जा रहा ये सारी हरकतें डीके केवल आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story