TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पशु बिक्री प्रतिबंध पर गंभीर हुई केंद्र सरकार, जल्द होगा बड़ा फैसला

Rishi
Published on: 30 May 2017 10:32 PM IST
पशु बिक्री प्रतिबंध पर गंभीर हुई केंद्र सरकार, जल्द होगा बड़ा फैसला
X

नई दिल्ली : पशु कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर देशभर में हो रहे विरोध एवं विवादों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस पर फिर से विचार करने का संकेत दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए।

हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार ने यह आदेश किसी राज्य के खिलाफ या किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं दिया है।

ये भी देखें :केरल घटना के लिए राहुल-सोनिया सार्वजनिक तौर पर मांगे माफी, मांगनी चाहिए ?

नायडू ने कहा कि मवेशियों की बिक्री के संबंध में सरकार ने नए नियम पशुओं के खिलाफ क्रूरता पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से जारी किए थे। मवेशियों की खरीद-बिक्री से जुड़े माफिया गिरोहों पर लगाम लगाने की जरूरत को देखते हुए तथा सर्वोच्च न्यायालय और एक संसदीय समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर नए नियम बनाए गए थे।

उन्होंने कहा कि हमें इस पर कुछ सुझाव मिले हैं और सरकार उन पर काम कर रही है। नायडू ने कहा, "विभिन्न हिस्सों से कुछ मुद्दे उठाए गए हैं। सरकार इन मुद्दों की पड़ताल करेगी।"

वहीं हर्षवर्धन ने कहा कि यह पशु क्रूरता संरक्षण का साधारण-सा मामला है। सरकार की ओर से सोमवार को ऐसे संकेत आए थे कि वह 'अवध्य पशुओं की सूची' से भैंस को हटा सकती है। केरल, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय और पुडुचेरी में केंद्र सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध हुआ है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि दिल्ली और नागपुर (आरएसएस के संदर्भ में) देशवासियों पर यह नहीं थोप सकते कि हम क्या खाएं। विजयन ने देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना को अपने यहां लागू न करें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहीं कहा है कि वह इस आदेश को अदालत में चुनौती देंगी, जबकि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि वह केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के खिलाफ इन नियमों में संशोधन करेंगे। मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पशु कारोबार से संबंधित केंद्र सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story