×

VIDEO: रोनाल्डो ने की विराट कोहली की नकल, GF से करवाया ऐसा काम

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में हर तरह की गतिविधि रुकी हुई है। हर कोई अपने तरीके से लॉकडाउन में खुद को रिमूव कर रहा है । फुटबॉल कि दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है,

suman
Published on: 5 April 2020 7:52 PM IST
VIDEO: रोनाल्डो ने की विराट कोहली की नकल, GF से करवाया ऐसा काम
X

मुंबई: कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में हर तरह की गतिविधि रुकी हुई है। हर कोई अपने तरीके से लॉकडाउन में खुद को रिमूव कर रहा है । फुटबॉल कि दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोडिग्यूएज से बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह पढ़ें....यहां दुल्हन बनती हैं किन्नर, फिर हो जाती हैं विधवा

क्रिकेट के साथ फुटबॉल गतिविधियां भी रुकी हुई हैं और रोनाल्डो भी पिछले करीब एक महीने से घर पर ही हैं। इटालियन क्लब जुवेंट्स के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से अपने घर मडीरा में बाल कटवा रहे हैं। रोनाल्डो ने वीडियो के साथ लिखा, घर पर रहो स्टाइलिश रहो. घर पर रहो, सुरक्षित रहो. इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 210 मिलियन फॉलोवर्स है जबकि ट्विटर पर उनके करीब 83.6 मिलियन फैंस हैं।

रोनाल्डो से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भी पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे। अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल वीडियो भी शेयर किया था जिसमें विराट चेयर पर बैठे दिख रहे हैं। अनुष्का के हाथ में कैंची है। दरअसल, वह विराट के लुक अच्छा बनाने की कोशिश में लगी हैं। उन्हें विराट के हेयर स्टाइल में थोड़ा बदलाव करने के लिए हाथ आजमाते देखा जा सकता था।

यह पढ़ें....सचिन-सहवाग ने वर्ल्ड कप 2011 से जुड़े कई राज खोले, बताई क्या थी रणनीति

अनुष्का ने कैप्शन लिखा था एकांतवास के दौरान... 42 सेकेंड के इस वीडियो में विराट यह कहते सुने जा रहे हैं- मेरी पत्नी द्वारा बेहतरीन हेयर कट।

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण खेल जगत में ठहराव की स्थिति है। ऐसी हालात में विश्वभर की खेल गतिविधियों को गहरा झटका लगा है। घातक कोरोना वायरस से जंग के बीच टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी अपने घरों में कैद हैं।



suman

suman

Next Story