×

सत्ता जिहाद पर उतर आई बीजेपी… उद्धव ठाकरे ने 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन पर साधा निशाना

Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने सौगात-ए-मोदी’ को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यह सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा।

Sonali kesarwani
Published on: 27 March 2025 3:06 PM IST (Updated on: 27 March 2025 3:26 PM IST)
Maharashtra News:
X

Maharashtra News: 

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार की ‘सौगात ए मोदी’ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बीजेपी को इस बात का आधिकारिक ऐलान कर देना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। उद्धव ठाकरे ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब उन लोगों को ‘सौगात ए सत्ता’ बाँट रही है जिनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया। कई लोग सांप्रदायिक दंगों में मारे गए हैं।

बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि पहले वो चिल्ला रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है। अब इन्होने ‘सौगात ए मोदी’ शुरू कर दिया है। अब ये देखना है कि ये टोपी पहनकर कैसे ये सौगात बाँटते हैं।

सत्ता जिहाद पर उत्तरी बीजेपी- उद्धव ठाकरे

बीजेपी पर बड़ा प्रहार करते हुए उद्धव ठाकरे न कहा कि बीजेपी का ‘सौगात ए सत्ता’ सिर्फ बिहार चुनाव तक ही है। बीजेपी अब सत्ता जिहाद पर उतर आई है। बीजेपी पहले चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थी कि उद्धव ठाकरे ने हिदुत्व छोड़ दिया है लेकिन अब ये खुद ‘सौगात ए मोदी’ दे रहे हैं। बाँटेंगे तो कटेंगे पर तंज कसते हुए आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के 32 हजार कार्यकर्त्ता इसे बांटने जा रहे हैं। ये सौगात ए सत्ता है। जो पहले कहते थे बाटेंगे तो कटेंगे वो अब खुद इसे बांटने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ब देखते हैं कि ये टोपी पहनकर कैसे ये सौगात बांटते फिरते हैं।

जानें क्या है सौगात ए मोदी’ योजना

सौगात ए मोदी’ ऐसी योजना है जो बीजेपी द्वारा मुस्लिमों को दी जाएगी। जिसमें एक किट रहेगा और उसमें खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी मिलेगी। यह महिला और पुरुष के लिए अलग अलग किट है। महिला के किट में सूट सलवार और पुरुष के किट में कुर्ता-पायजामा रखा जायेगा। हर एक किट की कीमत 500 से 600 बताई जा रही है।

इस योजना को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेजिडेंट जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी 140 भारतीयों के पीएम है। ईद का त्यौहार आने वाला है। रमजान का महीना चल रहा है। हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे। उन्होने बयान में आगे कहा कि हम माइनॉरिटी समाज के लोगों तक पहुंचेंगे और मोदी किट बांटी जाएगी।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story