TRENDING TAGS :
Agneepath Recruitment Notification: इस दिन अग्निवीरों की होगी भर्ती, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Agneepath Recruitment Notification 2022: अग्निवीरों के भर्ती के लिए भारतीय थल सेना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Agneepath Recruitment Scheme : अग्नीपथ आर्मी भर्ती स्कीम को लेकर आज भारतीय थल सेना ने आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्नीपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई महीने से शुरू होगा। गौरतलब है कि बीते दिन भारतीय सेना (Indian Army) के तीनों कमांडरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी थी कि इसी साल के अंत तक थल सेना, नौसेना और वायु सेना में इसी साल पहले चरण के लिए भर्ती कर दी जाएगी।
अग्निवीरों की भर्ती इन कैटेगरी में होगी
अग्नीपथ योजना के तहत थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया गया। उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। थल सेना की तरफ से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि अग्निवीरों की भर्ती पांच अलग-अलग कैटेगरी में की जाएगी, जो निम्न प्रकार हैं।
1. जनरल ड्यूटी
2. क्लर्क
3. टेक्निकल (एग्जामिनर/ एग्जामिनर/एम्युनेशन)
4. ट्रेडमैन सामान्य केटेगरी
5. ट्रेडमैन टेक्निकल कैटेगरी
अग्नीपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती
केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती किए जाने को लेकर लाए गए नए स्कीम अग्निपथ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17 साल 6 माह से 21 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। हालांकि इस साल पहले चरण में उम्मीदवारों को 2 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी यानी कि जिन युवाओं की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष के बीच में है वह सभी अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता अग्नि वीरों के लिए यह भर्ती केवल 4 साल के लिए होगी जिसके बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को समाज में वापस भेज दिया जाएगा। जबकि अन्य 25 फ़ीसदी अग्नि वीरों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर रेगुलर कैरेड में वापस शामिल किया जाएगा।
अग्निवीरों को थल सेना में मिलेंगी यह सुविधाएं
1. थल सेना अग्निवीरों को भी पूर्व के तरह सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी। जिनमें सीएसडी कैंटीन, मेडिकल फैसिलिटी, हार्डशिप एलाउंस, ट्रैवल एलाउंस, सैलरी इत्यादि शामिल है।
2. थलसेना में अग्नि वीरों को 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
3. मेडिकल लीव के अलावा सभी अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।
4. ड्यूटी के दौरान यदि कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो अग्निवीर के परिवार को 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसके साथ ही एक्स-ग्रेशिया स्कीम के तहत सरकार अग्निवीर के परिवार को 44 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी। इन सबके अलावा अग्निवीर के बचे हुए पूरे कार्यकाल की सैलरी भी परिवार को दी जाएगी।
5. यदि ड्यूटी के दौरान अग्निवीर किसी हादसे में या किसी अन्य मेडिकल दिक्कतों के कारण विकलांग हो जाता है तो उसे सरकार की ओर से 44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा उसके बचे हुए कार्यकाल की पूरी सैलरी भी दी जाएगी।