×

Agneepath Scheme: अब अग्निवीर भी होंगे गैलेंट्री अवॉर्ड के हकदार, सेना का बड़ा ऐलान

सेना ने अग्निपथ योजना को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। इस नए ऐलान के मुताबिक, स्थायी सैनिकों की तर्ज पर अब देश के अग्निवीरों को भी गैलेंट्री अवॉर्ड यानि वीरता का पुरस्कार मिलेगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 21 Jun 2022 6:09 PM IST
Agneepath Scheme
X

सेना का बड़ा ऐलान। (Social Media)

Agneepath Scheme: सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ हिंसक विरोध (Agneepath Scheme Protest) का दौर भले ही थम गया हो लेकिन अधिकांश युवाओं में इसे लेकर अभी भी भारी आक्रोश व्यापत है। यही वजह है कि सरकार लगातार इस योजना को लेकर नए – नए ऐलान कर रही है ताकि युवाओं का भरोसा हासिल किया जा सके। इसी कड़ी में सेना ने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। इस नए ऐलान के मुताबिक, स्थायी सैनिकों की तर्ज पर अब देश के अग्निवीरों को भी गैलेंट्री अवॉर्ड यानि वीरता का पुरस्कार मिलेगा।

दरअसल इससे पहले अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भर्ती किए गए जवानों को वीरता पुरस्कार के लिए एलिजिबल नहीं माना गया था। मंगलवार को भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Lt Gen Anil Puri) ने कहा कि सेना नौकरी के लिए नहीं है, बल्कि जज्बात और जुनून के लिए है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Award to Agniveers) से सम्मानिक किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव

अग्निपथ योजना के आने के बाद से सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठ रही तरह – तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि मैं युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑल इंडिया ऑल क्लास और रेजीमेंटेशन दोनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवार एक प्रतिज्ञा प्रस्तुत करें कि वे आगजनी / तोड़फोड़ में शामिल नहीं थे।

बता दें कि बीते दिनों रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के द्वारा इस योजना के ऐलान के बाद से देशभर में हिंसक विरोध – प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था। जगह – जगह सेना की तैयारी में लगे युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। एक अनुमान के मुताबिक, इन विरोध -प्रदर्शनों में रेलवे को 1 हजार करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

बता दें कि इस साल 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले 939 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया था।




Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story