×

Agniveer First Batch: पीएम मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को किया संबोधित, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Agniveer First Batch: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े पीएम मोदी ने सभी अग्निवीरों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Jan 2023 1:08 PM IST
Agniveer First Batch
X

Agniveer First Batch  (photo: social media )

Agniveer First Batch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अग्निपथ स्कीम के तहत चयनित हुए जवानों के पहले बैच को संबोधित किया। इस बैच में तीनों सेनाओं के करीब 40 हजार अग्निवीर शामिल हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े पीएम मोदी ने सभी अग्निवीरों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इन अग्निवीरों की भर्ती पिछले साल दिसंबर में हुई थी। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेना में तैनात किया जाएगा।

कौन हैं अग्निवीर

भारत सरकार ने पिछले साल जून में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम की शुरूआत की थी। इस स्कीम के मुताबिक, 17 से 21 साल के युवा इसका हिस्सा बन सकते हैं। इस स्कीम के तहत चयनित किसी भी युवा को चार साल के लिए सेना में काम करने का मौका दिया जाता है। इसमें से पहले छह महीने ट्रेनिंग की होती है, जबकि बाकी के साढ़े तीन साल तक सेवाएं देनी होंगी। इस साल अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इसमें सेना के लिए 40 हजार, वायुसेना और नेवी के लिए 30-30 हजार भर्तियां होंगी।

सरकार की ओर से गिनाए गए फायदे

अग्निपथ स्कीम को लेकर सरकार की ओर से जारी फैक्ट शीट में बताया गया है कि यह अग्निपरीक्षा नहीं बल्कि अवसर है। आगामी सालों में अग्निवीरों की भर्ती तीन गुना ज्यादा होगी। सेवा पूरी होने पर उद्यमी बनने की इच्छा रखने वाले जवानों को वित्तीय मदद दी जाएगी। रिटायर्ड अग्निवीरों को केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार उन आशंकाओं को भी खारिज किया है जिसमें अग्निवीरों को समाज के लिए खतरनाक बनने की आशंका जाहिर की गई है।

बता दें कि भारतीय सेना की इस नई भर्ती स्कीम के खिलाफ कई राज्यों में भयानक हिंसक प्रदर्शन हुआ था। बड़ी संख्या मे युवा सड़कों पर उतर आए थे। विपक्षी दलों ने भी इस स्कीम का तगड़ा विरोध किया था। लेकिन सरकार अग्निपथ स्कीम पर अड़ी रही।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story