×

Agniveer Yojana : केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब हुए ये बदलाव

Agniveer Scheme : देश में अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अग्निवीर योजना में बदलाव कर कर दिया है। अब अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में भी नौकरी मिल सकेगी। इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए सीआईएसएफ में 10 फीसदी पदों को आरक्षित कर दिया गया है।

Rajnish Verma
Published on: 11 July 2024 7:19 PM IST (Updated on: 11 July 2024 8:14 PM IST)
Agniveer Yojana : केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब हुए ये बदलाव
X

Agniveer Scheme : देश में अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अग्निवीर योजना में बदलाव कर कर दिया है। अब अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में भी नौकरी मिल सकेगी। इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए सीआईएसएफ में 10 फीसदी पदों को आरक्षित कर दिया गया है। वहीं, फिजिकल टेस्ट से भी पूर्व अग्निवीरों को छूट मिलेगी। बता दें कि अग्निवीर योजना को लेकर विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार पर लगातार हमलावार थे। इस योजना पर सवाल उठा रहे थे। संसद में भी इस योजना का विपक्षी दलों ने विरोध किया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय पुलिस बलों में अग्निवीरों को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदों पदों को आरक्षित कर दिया गया है। सीआईएसएफ में भी 10 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे, जिसका फायदा अग्निवीरों को मिलेगा। यही नहीं, उन्हें फिजिकल टेस्ट से भी छूट मिलेगी। वहीं, सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने भी कहा कि सीआईएसएफ ने इसकी तैयारियां कर ली हैं।

विपक्षी दलों ने किया था विरोध

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों ने मोदी सकरार को संसद में घेरा था। इस योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, बीते लोकसभा चुनाव में भी विपक्षी दलों ने अग्निवीर का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। वहीं, युवाओं ने भी इस योजना का विरोध किया था।

2022 में लागू हुई थी योजना

बता दें कि मोदी सरकार ने भारतीय सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना को साल 2022 में शुरू किया था। इस योजना के तहत अग्निवीरों को चार साल के भर्ती का प्रावधान है। इसके तहत 17 से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं, हालांकि बाद ऊपरी आयुसीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story