×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आगरा को खोलेंगे ट्रंप: मेयर सौंपेंगे 600 ग्राम चांदी की चाभी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही घंटों में भारत आने वाले हैं। यहां वो दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात समेत आगरा और दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Roshni Khan
Published on: 24 Feb 2020 11:14 AM IST
आगरा को खोलेंगे ट्रंप: मेयर सौंपेंगे 600 ग्राम चांदी की चाभी
X

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही घंटों में भारत आने वाले हैं। यहां वो दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात समेत आगरा और दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनके स्वागत के लिए भारत की तरफ से काफी जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। अपने भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ट्वीट करके कहा है कि वो भारत आने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप खाएंगे पान: जाने कौन हैं हरिओम पांडेय जिनकी दुकान से आएगा वो पान

जब ट्रंप परिवार समेत आगरा के ताजमहल का दीदार करने आएंगे तब उन्हें वहां के मेयर परंपरा के अनुरूप उन्हें चांदी की चाबी भेंट करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है और इसी दौरान परंपरा के अनुरूप आगरा के मेयर नवीन जैन ट्रंप को एक चांदी की चाबी भेंट करेंगे।

चांदी की चाबी भेंट कर आगरा के मेयर करेंगे स्वागत

मीडिया से बात करते हुए मेयर नवीन जैन ने बताया, ''यहां की परंपरा रही है कि जब भी कोई अतिविशिष्ट व्यक्ति शहर में आता है तो उसे प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की जाती है जिसका उद्देश्य यह होता है कि आप शहर का ताला खोलकर प्रवेश कीजिए।''

उन्होंने बताया, ''ट्रंप को दी जाने वाली चाबी एक फुट लंबी है और इसके निर्माण में 600 ग्राम चांदी का इस्तेमाल हुआ है, जिस पर ताजमहल की आकृति बनी हुई है।''

ट्रंप के ताज दीदार के दौरान लोगों का आवाजाही बंद रहेगी

ट्रंप की यात्रा के टाइम लोगों की वहां आवाजाही बंद रहेगी और रेलवे का परिचालन भी प्रभावित होगा। पुरातत्व विभाग ने बयान जारी कर बताया कि ताजमहल सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक खुलेगा और इसके बाद उसे बंद कर दिया जायेगा तथा उसकी दोनों टिकट खिड़कियां भी बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें:आज होगा धमाका: देश का पहला 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कई खूबियों से है लैस

दूसरी ओर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस टाइम ट्रंप खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, उससे आधा घंटा पहले सराय ख्वाजा रेलवे ओवर ब्रिज से कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी और जो ट्रेन जहां है, वहीं पर रोक दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि इसी तरह जब वह ताजमहल देखकर खेरिया हवाई अड्डे की ओर वापस जायेंगे तब भी आधा घंटा पहले ट्रेन रोक दी जायेगी। इससे यह मार्ग प्रभावित होगा।

पर्यटन विभाग के मुताबिक शिल्पग्राम में ताज महोत्सव चल रहा है और 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि शिल्पग्राम से ताजमहल के पूर्वी द्वार तक सोमवार की दोपहर 12 बजे से लोगों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story