×

अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला: कोर्ट ने कथित रक्षा एजेंट की न्यायिक हिरासत तीन मई तक बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुषेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को तीन मई तक बढ़ा दी।

Aditya Mishra
Published on: 22 April 2019 3:36 PM IST
अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला: कोर्ट ने कथित रक्षा एजेंट की न्यायिक हिरासत तीन मई तक बढ़ाई
X

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुषेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को तीन मई तक बढ़ा दी।

ये भी पढ़ें...साइरस मिस्त्री बोले- अगस्ता वेस्टलैंड डील में टाटा संस के डायरेक्टर की थी अहम भूमिका

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने गुप्ता की हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया। गुप्ता को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट ने 3 दिन बढ़ाई एसपी त्यागी सहित अन्य की CBI हिरासत

इससे पहले अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ईडी ने कहा था कि मामले में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर मामले में गुप्ता की भूमिका सामने आई थी।

ऐसा संदेह है कि गुप्ता के पास अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीदारी के लिए 3600 करोड़ रुपए के समझौते के भुगतान संबंधी जानकारी है।

ये भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ा झटका, जमानत की याचिका खारिज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story