TRENDING TAGS :
अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट में पेश किया गया मिशेल, 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
नई दिल्ली: इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मिशेल को 5 दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि मंगलवार रात को उसे दुबई से भारत लाया गया था। भारत की जांच एजेंसियां काफी लंबे समय से उसे भारत लाने का प्रयास कर रही थीं। यह ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में चलाया गया।
यह भी पढ़ें.....राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थमा,199 सीटों पर सात दिसंबर को होगा मतदान
सीबीआई ने की थी लंबी पूछताछ
लंबी कोशिश के बाद मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था, जिसके बाद उसे रातभर सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा गया। बुधवार दोपहर कोर्ट में पेशी से पहले मिशेल से सीबीआई अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की।
यह भी पढ़ें.....13 एमपी कैमरा के साथ शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कोर्ट में सीबीआई की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोस्क्यूटर एडवोकेट डीपी सिंह पेश हुए। सीबीआई ने मिशेल की पुलिस हिरासत की मांग की। वहीं आरोपी मिशेल की तरफ से एल्जो के जोसेफ पेश हुए। डीपी सिंह ने कोर्ट से कहा कि हमें मिशेल की कस्टडी चाहिए ताकि हम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर सकें। सीबीआई ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है। हमें कस्टडी चाहिए क्योंकि दुबई के दो खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था।'
बड़े खुलासे होने की उम्मीद
इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पूछताछ में मिशेल कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स के नाम भी बता सकता है जो इस घोटाले में शामिल थे। आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड से मिशेल को रिश्वत के रूप में 225 करोड़ रुपये मिले थे।
यह भी पढ़ें.....40 रुपए के लिए हुई थी फौजी की हत्या, आरोपी ने पुलिस को सुनाई पूरी दास्तां
मिशेल के प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया को बेहद सीक्रेट तरीके रखा गया था। मिशेल को भारत लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया था। ऑपरेशन का नाम 'यूनिकॉर्न' रखा गया था, जिसकी बागडोर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के हाथों में थी। इस ऑपरेशन को इंटरपोल और सीआईडी ने मिलकर चलाया।