×

चॉपर घोटाला : मिशेल ने दिए लगभग सभी सवालों के जवाब, उगले कई राज

सीबीआई ने क्रिस्चियन मिशेल से पूछा कि अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में रिश्वत का रूपया किस-किस के बीच में बंटा। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिशेल और फिनेमैकेनिका के साथ ही अगस्ता-वेस्टलैंड के बीच हुए एग्रीमेंट की जानकारी के साथ ही इन कंपनियों से मिले रुपए की भी जानकारी ली गई है।

Rishi
Published on: 7 Dec 2018 5:01 AM GMT
चॉपर घोटाला : मिशेल ने दिए लगभग सभी सवालों के जवाब, उगले कई राज
X

नई दिल्ली : सीबीआई ने क्रिस्चियन मिशेल से पूछा कि अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में रिश्वत का रूपया किस-किस के बीच में बंटा। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिशेल और फिनेमैकेनिका के साथ ही अगस्ता-वेस्टलैंड के बीच हुए एग्रीमेंट की जानकारी के साथ ही इन कंपनियों से मिले रुपए की भी जानकारी ली गई है।

ये भी देखें : अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने जिस बैंक अकाउंट से नेताओं को भेजे पैसे उसकी डिटेल गायब

सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान मिशेल ने जांच टीम के लगभग सभी सवालों के जवाब दिए।

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया, मिशेल से पूछताछ के समय मेडिकल टीम उसपर नजर बनाए हुए है। मिशेल को कैंटीन से भारतीय खाना खाने को दिया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर मिशेल को नींद लेने व आराम करने के लिए भी काफी समय दिया जा रहा है।

ये भी देखें :अगस्ता वेस्टलैंड: सिर्फ दो घंटे ही सो पाया मिशेल, सीबीआई कर रही है गहन पूछताछ

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story