×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, आज रात भारत लाया जाएगा बिचौलिया मिशेल

Dharmendra kumar
Published on: 4 Dec 2018 8:22 PM IST
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, आज रात भारत लाया जाएगा बिचौलिया मिशेल
X

नई दिल्ली: वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का भारत आना तय हो गया है।

यह भी पढ़ें.....यूपी: 5 साल की मासूम के साथ रेप, गांव के ही दो युवकों पर आरोप

भारत लाने की हो गई है पूरी तैयारी

3,600 करोड़ रुपये के इस वीवीआईपी चॉपर सौदे के कथित बिचौलिए और ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने की पूरी तैयारी हो गई है। भारत की जांच एजेंसियां मिशेल को मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां से उसे भारत लाया जाएगा। दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिशेल (54) को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ले जाया गया है। मिशेल को आज ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। यह प्रत्यर्पण प्रक्रिया इंटरपोल और सीआईडी के समन्वय में हो रही है। यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद से अबू धाबी में व्यापक बातचीत की।

यह भी पढ़ें.....रायबरेली में नर्सों ने महिला पत्रकार को पीटा, रिश्वत लेते हुए बनाया था वीडियो

प्रत्यर्पण के लिए भारत ने 2017 में किया था अनुरोध

भारत ने मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक रूप से 2017 में अनुरोध किया था। यह अनुरोध सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई आपराधिक जांच पर आधारित था। ईडी ने मिशेल के खिलाफ जून, 2016 में दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा था कि मिशेल को अगस्ता वेस्टलैंड से 225 करोड़ रुपये मिले थे। आरोपपत्र के मुताबिक वह राशि और कुछ नहीं बल्कि कंपनी की ओर से दी गयी रिश्वत थी।

यह भी पढ़ें.....युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गर्भवती बहन समेत परिजनों को पीटा

ब्रिटिश नागरिक मिशेल की भारत को इसलिए तलाश है, क्योंकि 2007 में हुई 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील के लिए उसके ऊपर घूस देने का आरोप है। इस हेलीकॉप्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री समेत देश के शीर्ष नेताओं के लिए इस्तेमाल किया जाना था। क्रिश्चियन मिशेल को इस साल जून में भारत के अनुरोध में यूएई में हिरासत में लिया गया था और बाद में उसे जमानत पर उसे छोड़ दिया गया था।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story