×

तमिलनाडु : शशिकला नटराजन AIADMK की महासचिव बनाई गई

sujeetkumar
Published on: 29 Dec 2016 11:04 AM IST
तमिलनाडु  : शशिकला नटराजन AIADMK की महासचिव बनाई गई
X

चेन्नई: तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने शशिकला नटराजन को नया महासचिव बनाने की घोषणा की है। गुरूवार को अन्नाद्रमुक की अहम बैठक में उनके महासचिव बनने का ऐलान हुआ है। जानकरी के मुताबिक तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद यह पहली अहम बैठक है। बैठक में सभी बड़े नेताओं और जनरल काउंसिल के सदस्यों को शामिल होने को कहा गया था।

तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, उनके कैबिनेट के मंत्री, एम. थंबीदुरई और पार्टी विधायक भी इस बैठक में शामिल रहे। जयललिता के निधन के बाद शशिकला को पार्टी का नेतृत्व सोपने की बात कही जा रही थी। शशिकला जनरल काउंसिल की बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को बयान जारी कर सकती हैं।

54 साल की शशिकला नटराजन को पार्टी में 'चिनम्मा' (अम्मा की छोटी बहन) के नाम से जाना जाता है।

एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नाइयन ने पहले ही शशिकला नटराजन को कह चुके हैं, कि वह हमेशा अम्मा की अंतरात्मा के रूप में काम करती रही हैं।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story