×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tamil Nadu Politics : 2024 से पहले तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK की राहें जुदा, गठबंधन टूटा, जानें क्या है वजह

Tamil Nadu Politics: AIADMK के सीनियर लीडर डी जयकुमार ने मीडिया से कहा, 'पार्टी अब तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के साथ किसी भी तरह का गठबंधन की इच्छा नहीं रखती है।

aman
Written By aman
Published on: 18 Sept 2023 7:44 PM IST (Updated on: 18 Sept 2023 8:01 PM IST)
Tamil Nadu Politics
X

अन्नामलाई कुप्पुसामी और डी जयकुमार (Social media)

Tamil Nadu Politics : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की राजनीति अभी कई करवट लेगी। इसी की एक बानगी सोमवार (18 सितंबर) को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में देखने को मिली। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के रास्ते अब अलग हो गए हैं। AIADMK नेता डी जयकुमार (D Jayakumar) ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच फिलहाल किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं है।

AIADMK नेता डी जयकुमार ने आगे कहा, बीजेपी के साथ जाने का फैसला चुनाव के दौरान लिया जाएगा। इस दौरान डी जयकुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी (Annamalai Kuppusamy) पर बड़ा हमला बोला। जयकुमार ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता तो गठबंधन में रहना चाहते हैं लेकिन अन्नामलाई के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही है।'

AIADMK- गठबंधन पर निर्णय चुनाव के दौरान लेंगे

एआईएडीएमके के नेता डी. जयकुमार ने सोमवार (18 सितंबर) को मीडिया को बताया, 'लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले बीजेपी के साथ उसके गठबंधन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के साथ गठबंधन पर निर्णय हम चुनाव के दौरान ही लेंगे। मैं ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अभी जो बात मैंने कही है, वो मेरे निजी विचार नहीं हैं। बल्कि, ये हमारी पार्टी का रुख है।'

अपने नेताओं की आलोचना अब और बर्दाश्त नहीं

AIADMK नेता डी जयकुमार ने आगे कहा, 'पार्टी अब तमिलनाडु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के साथ किसी भी तरह का गठबंधन की इच्छा नहीं रखती। उन्होंने कहा, अन्नामलाई (Annamalai, BJP) बीते काफी समय से AIADMK के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी के वर्कर एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में रहना चाहते हैं, मगर उनके प्रदेश अध्यक्ष को कुछ और ही मंजूर है। उन्होंने कहा, अन्नामलाई कुप्पुसामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने योग्य नहीं हैं। हम अपने नेताओं की अब और आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

अन्नामलाई, जयललिता के खिलाफ भी बोल चुके हैं

डी जयकुमार ने मीडिया से बातचीत में दिल की सारी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, 'अन्नामलाई पहले भी हमारी नेता जयललिता (Jayalalitha) के बारे में बहुत कुछ बोल चुके हैं। उस समय भी हमने अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। उन्हें गठबंधन की मर्यादा में रहकर काम करने की बात कही थी। लेकिन, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। वो अन्ना, पेरियार (periyar) और पार्टी महासचिव की लगातार आलोचना करते रहे हैं। जयकुमार ने कहा, अन्नामलाई का इस तरह का रवैया पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं। हमें अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करनी है, इसलिए AIADMK का रुख स्पष्ट किया।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story