×

नकद 25 लाख रुपये रखने के कारण अन्नाद्रमुक सांसद को हवाईअड्डे पर रोका गया

अन्नाद्रमुक के सांसद वी.एलुमलाई अरानी लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। घटनाक्रम के संबंध में एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित होने पर कि नकदी दिल्ली के उनके बैंक खाते से निकाली गयी है और निजी इस्तेमाल के लिए है, पैसा जब्त नहीं किया गया।’’

Roshni Khan
Published on: 18 May 2019 4:06 AM GMT
नकद 25 लाख रुपये रखने के कारण अन्नाद्रमुक सांसद को हवाईअड्डे पर रोका गया
X

चेन्नई: आयकर विभाग ने तमिलनाडु के एक मौजूदा सांसद को 25 लाख रुपये नकद रखने को लेकर यहां हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिये रोक लिया।

ये भी देंखे:प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर कांग्रेस और औवेसी का PM मोदी पर हमला

हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया।

अन्नाद्रमुक के सांसद वी.एलुमलाई अरानी लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी देंखे:जम्मू-कश्मीर: रियासी में बिजली गिरने से चार लोग घायल

घटनाक्रम के संबंध में एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित होने पर कि नकदी दिल्ली के उनके बैंक खाते से निकाली गयी है और निजी इस्तेमाल के लिए है, पैसा जब्त नहीं किया गया।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story