×

किसने कहा! धर्मयुद्ध के लिए शशिकला का पार्टी से निष्कासन जरूरी

Rishi
Published on: 19 Aug 2017 4:16 PM IST
किसने कहा! धर्मयुद्ध के लिए शशिकला का पार्टी से निष्कासन जरूरी
X

चेन्नई : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता के.पी. मुनुस्वामी ने शनिवार को उन खबरों को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि वह पार्टी के दोनों धड़ों के विलय के बीच रोड़ा बन रहे हैं।

ये भी देखें:150 करोड़ वर्ष पुराना इतिहास समेटे हैं सलखन के जीवाश्म, हम सहेज भी नहीं पा रहे

उन्होंने यह भी कहा कि वी.के.शशिकला का एआईएडीएमके से निष्कासन आवश्यक है और यह पार्टी व राज्य, दोनों के हित में होगा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम गुट के एआईएडीएमके के नेता व पूर्व मंत्री मुनुस्वामी ने कहा कि राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता की निकट सहयोगी रहीं शशिकला का पार्टी से निष्कासन पन्नीरसेल्वम द्वारा शुरू किए गए 'धर्मयुद्ध' का बुनियादी आधार है और इसके बिना इसका कोई अर्थ नहीं होगा।

उन्होंने कहा, "मैंने इस मामले में कड़ा फैसला लिया है। इसे बाधा कैसे कहा जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि इस मामले में पन्नीरसेल्वम जो भी फैसला लेंगे, वह धड़े के सभी लोगों को मान्य होगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story