×

AICC Meeting: शशि थरूर पर गिरेगी गाज! मीटिंग में शामिल नहीं हुए तो पार्टी कर देगी निष्कासित ?

AICC Meeting: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अगर AICC मीटिंग में में शामिल नहीं होंगे तो पार्टी और पार्टी के बाहर क्या संदेश जाएगा। इसके साथ ही पार्टी का थरूर को लेकर क्या कदम होगा।

Sakshi Singh
Published on: 28 Feb 2025 12:10 PM IST
Shashi Tharoor AICC Meeting
X

शशि थरूर

AICC Meeting: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। ये चर्चा तब उठी जब केरल के एक स्थानीय समाचार में उन्हें लेकर एक लेख छपा। तब से ये संभावना जताई जा रही है कि थरूरबीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन सब पर कांग्रेस नेता ने सफाई दे दी है। लेकिन उनके दिमाग में क्या चल रहा ये तब क्लीयर हो पाएगा जब आज दिल्ली में होने वाले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक में वो शामिल होंगे।

AICC बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर आज पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ कांग्रेस की केरल इकाई की बैठक में शामिल होंगे? के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.जे. कुरियन ने कहा कि मुझे नहीं पता। उन्हें यानी शशि थरूर को निश्चित रूप से वहां होना चाहिए।

बैठक के एजेंडे के सवाल पर कांग्रेस नेता कुरियन ने कहा किAICC इस पर फैसला कर रही है। मुझे नहीं पता, मुझे बुलाया गया है। मैं इसमें शामिल होऊंगा। वहीं सामने आ रही जानकारी के मुताबिक केरल चुनाव को लेकर ये बैठक बुलाई गई है। जिसमें केरल के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि 2026 में होने वाले केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ये बैठक है।

शशि थरु को लेकर कयास

वहीं दूसरी तरफ शशि थरूर को भी लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही हैं, कि अगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अगर AICC मीटिंग में में शामिल नहीं होंगे तो पार्टी और पार्टी के बाहर क्या संदेश जाएगा। इसके साथ ही पार्टी का थरूर को लेकर क्या कदम होगा। क्या पार्टी उन पर कोई एक्शन लेगी? क्या सच में थरूर पर गाज गिरेगी। क्या पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी? हालांकि ये सब बस महज सवाल भर हैं जो कि शशि थरूर के कांग्रेस पार्टी में रहने को लेकर है।

शशि थरूर ने विवाद पर लगाया विराम

फिलहाल सांसद थरूर केरल में छपे उस आर्टिकल पर बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में मीडिया पर निशाना साधा। बोले कि टिप्पणियों को को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को हो रहे AICC मीटिंग में वह शामिल होंगे।

ये लोग हो सकते हैं मौजूद

बता दें कि शुक्रवार यानी आज होने वाली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल,विधायक दल के नेता, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story