×

Telangana Election 2023: अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल- '...कांग्रेस के गुलामों, तुम्हारी अम्मा कहां से आई?'

Telangana Election 2023: एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कहा, 'कांग्रेस पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है।'

aman
Report aman
Published on: 30 Sept 2023 6:55 PM IST (Updated on: 30 Sept 2023 6:57 PM IST)
Akbaruddin Owaisi On Congress
X

Akbaruddin Owaisi (Social Media)

Akbaruddin Owaisi On Congress: तेलंगाना में विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य का सियासी पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने शनिवार (30 सितंबर) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

अकबरुद्दीन बोलते-बोलते भाषा की मर्यादा तक भूल गए। उन्होंने कहा, 'आपकी (कांग्रेस) पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है। इतना ही नहीं AIMIM विधायक ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी (Congress MP Revanth Reddy) की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए।

अकबरुद्दीन बोले- तुम्हारी 'अम्मा' कहां से आई हैं?

दरअसल, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए हैं। हम 'बीजेपी की बी टीम' हैं। तो मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछता हूं कि, तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आई हैं? इतना ही नहीं रेवंत रेड्डी भी पहले RSS कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में काम किया। अब कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।'

'...तो माननी होगी AIMIM नेतृत्व की बात'

अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'जो भी सत्ता में है उन्हें एआईएमआईएम नेतृत्व की बात माननी होगी। उन्होंने ये भी कहा, 'BRS या कांग्रेस जो भी पार्टी तेलंगाना (Telangana Elections 2023) में सत्ता में है, उसे हमारे बात का पालन करना चाहिए। अकबरुद्दीन ने कहा, हम जो कहते हैं उसे सुनना चाहिए। नहीं तो हम उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।'

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'कांग्रेस नेताओं को हमारी पार्टी से दूरी बनाए रखनी चाहिए। नहीं तो वह उन्हें उनकी असली जगह दिखा देंगे।'

कांग्रेस नेता ने दिया था 'निजाम' वाला बयान

दरअसल, ये पूरा विवाद तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को पहाड़ी पर रहने वाला 'निजाम' कहा था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि, वह देखेंगे कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र किसका है?'

आपको बता दें, 'द सियासत डेली' (The Siasat Daily) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक महीने में कांग्रेस पार्टी में पुराने शहर से नए मुस्लिम नेता शामिल हुए हैं। उनके शामिल होने से पार्टी नेतृत्व में मुस्लिम कम्युनिटी के प्रभुत्व वाले विधानसभा क्षेत्रों में पैठ बनाने की उम्मीद जगी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story