TRENDING TAGS :
Owaisi Vs Rahul Gandhi: ओवैसी – राहुल गांधी के बीच तेज हुई जुबानी जंग, पैसे लेकर चुनाव लड़ने की बात पर दोनों में ठनी
Owaisi Vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एआईएमआईएम सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा आरोप लगाया था। इस ओवैसी ने पलटवार किया है।
Owaisi Vs Rahul Gandhi: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है। कर्नाटक की जीत और फिर हालिया सर्वे से गदगद कांग्रेस पार्टी कभी अपना गढ़ रहे तेलंगाना में धुंआधार कैंपेन चला रही है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी खुद यहां जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनके निशाने पर खासतौर पर सत्तारूढ़ बीआऱएस और एआईएमआईएम रहती है। राहुल अपने भाषणों में ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की टीम कहते रहते हैं। इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है।
कांग्रेस सांसद ने बुधवार एक नवंबर को कलवाकुर्थी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एमआईएम बीजेपी से पैसे लेकर चुनाव लड़ती है। इस पर ओवैसी ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने राहुल से पूछा, क्या आप अमेठी का चुनाव मुफ्त में हार गए थे या पैसे मिले थे ?
ओवैसी के राहुल से चार तीखे सवाल
इससे पहले हैदराबाद सांसद ने बुधवार शाम को एक्स पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने चार सवाल पोस्ट कर कांग्रेस सांसद से जवाब मांगा। ओवैसी ने तंज भरे अंदाज में लिखते हुए पूछा, बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि
- 2008 के न्यूक्लियर डील में यूपीए को सपोर्ट करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे ?
- आंध्र प्रदेश में किरण कुमार रेड्डी की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान समर्थन देने के लिए कितने पैसे मिले थे ?
- प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति चुनाव में सपोर्ट करने के लिए जगनमोहन रेड्डी से मिलकर उन्हें मनाने के लिए मुझे कितने पैसे मिले थे ?
- क्या आप अमेठी का इलेक्शन मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे ?
राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दे चुके हैं चुनौती
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के शुरू होने के साथ ही राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी कई मौकों पर एक-दूसरे से टकरा चुके हैं। राहुल गांधी के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए ओवैसी ने एकबार उन्हें वायनाड के बजाय हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली थी।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 117 सीटों पर मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस और एमआईएम के बीच समझौता हो रखा है। ओवैसी की पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी की सीटों पर उसने केसीआर को समर्थन दिया है। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है।