×

Delhi Assembly Election: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, मुस्तफाबाद सीट से मिला मौका

X पर पोस्ट कर ओवैसी ने की उम्मीदवारी की घोषणा, दिल्ली में अगले साल होगा विधानसभा चुनाव, ताहिर हुसैन AAP से रह चुके हैं निगम पार्षद

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Dec 2024 1:09 PM IST (Updated on: 10 Dec 2024 3:45 PM IST)
Delhi Assembly Election: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, मुस्तफाबाद सीट से मिला मौका
X

Delhi Assembly Election: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देने का ऐलान मंगलवार को किया। ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। हुसैन अभी तक आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली एमसीडी में पार्षद थे। 2020 में दिल्ली में हुये दंगों के लिये हुसैन को आरोपी बनाया गया है जिसके चलते फिलहाल वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ओवैसी ने उम्मीदवारी को घोषणा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुये ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी का ऐलान किया। ओवैसी ने लिखा, एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन आज AIMIM में शामिल हुए। वह आदिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए।


आप ने कर दिया था निष्कासित

आम आदमी पार्टी से पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। वह आम आदमी पार्टी के टिकट से दिल्ली नगर निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि दंगों में नाम उछलने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी केवल 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था वहीं कांग्रेस पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story