TRENDING TAGS :
मोदी के 'मन की बात' से AIR ने 2 साल में कमा लिए 10 करोड़ रुपए
पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में 3 अक्टूबर से देश की जनता से संवाद स्थापित करने के मकसद से 'मन की बात' कार्यक्रम लॉन्च किया था।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में 3 अक्टूबर से देश की जनता से संवाद स्थापित करने के मकसद से 'मन की बात' कार्यक्रम लॉन्च किया था। हर महीने आखिरी रविवार को इसका प्रसारण किया जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी के हर महीने 'मन की बात' करने से ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने अब तक 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें .... मन की बात में PM मोदी बोले- न्यू इंडिया में VIP नहीं अब EPI कल्चर को बढ़ाना है आगे
लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह बताया कि साल 2016-17 में 'मन की बात' से कुल 5.19 करोड़ रुपए की कमाई हुई, वहीं साल 2015-16 में यह कमाई 4.78 करोड़ रुपए थी।
राठौर ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण के बाद उसी दिन इसे 10 भाषाओं और 33 अन्य बोलियों में भी प्रसारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि AIR ने इसे अंग्रेजी और संस्कृत में भी प्रसारित किया।
यह भी पढ़ें .... मन की बात में भ्रष्टाचारियों पर बोले PM मोदी- तू डाल-डाल, मैं पात-पात
राठौर के मुताबिक, देश की जनता के लिए 'मन की बात' का प्रसारण ट्रांसमिटर्स का इस्तेमाल करके हुआ। वहीं भारत से बाहर इसे सुनने वालों के लिए इस कार्यक्रम को पहुंचाने के लिए इंटरनेट और शॉर्टवेव ट्रांसमिटर्स की इस्तेमाल किया गया।