×

राजस्थान : वायुसेना का मिग-29 विमान बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Rajasthan News : राजस्थान के बाड़मेर के कवास के निकट सोमवार की देररात भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Rajnish Verma
Published on: 2 Sept 2024 11:21 PM IST (Updated on: 3 Sept 2024 5:56 AM IST)
राजस्थान : वायुसेना का मिग-29 विमान बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
X

Rajasthan News : राजस्थान के बाड़मेर के कवास के निकट सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट और सह पायलट सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के बाडमेर सेक्टर में रुटीन रात्रि ट्रेनिंग मिशन के समय वायुसेना के मिग-29 फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायुसेना ने बताया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है। यह हादसा फाइटर विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। हादसे के बाद पायलट को विमान से बाहर निकाल लिया गया है और सुरक्षित है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए।

वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया ये हादसा नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है। फिलहाल पायलट को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। ये हादसा बाड़मेर में हुआ है। आइये जानते हैं इसके बारे में क्या-क्या जानकारी प्राप्त हुई है। साथ ही क्या नया अपडेट आया है आइये जानते हैं।

मिली जानकरी के मुताबिक वायु सेना ने कहा है कि जेट को "गंभीर तकनीकी खराबी" का सामना करना पड़ा था। वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट द्वारा बताया है कि

"बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF मिग -29 को एक गंभीर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे पायलट को बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।"

बाड़मेर के एसपी नरेंद्र मीणा ने कहा कि घटना रात करीब 9:50 बजे बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन से करीब 10-15 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई है। “विमान एक गाँव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अभी भी आग लगी हुई है। पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण दमकल की गाड़ियां अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं हैं। '' उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना में किसी जान-माल या निजी संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।" हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था जब 4 जून को वायुसेना का सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट दोपहर करीब 1.20 बजे नासिक के निफाड तहसील के शिरसगांव गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गनीमत ये रही कि पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए थे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story