TRENDING TAGS :
बिकने को तैयार - इनको नहीं मिला कोई खरीदार , योजना लटक गई
एयर इंडिया को बेचने की केंद्र सरकार की योजना अधर में लटक गई लगती है। गुरुवार को एयरलाइन के विनिवेश के लिए प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई मगर कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आए। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन का सर
नई दिल्ली: एयर इंडिया को बेचने की केंद्र सरकार की योजना अधर में लटक गई लगती है। गुरुवार को एयरलाइन के विनिवेश के लिए प्रस्ताव की समय सीमा समाप्त हो गई मगर कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आया। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन का सरकार विनिवेश करना चाहती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को शाम पांच बजे तक एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के तहत कोई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) प्राप्त नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें .....उड्डयन सचिव: एयर इंडिया, पवन हंस खरीद की पेशकश जल्द
मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "सौदे के सलाहकार की ओर से मिली सूचना के अनुसार एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए जारी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।"मंत्रालय ने कहा कि आगे की कार्रवाई समुचित ढंग से तय की जाएगी। सरकार ने एक मई को बोली प्राप्त करने की अंतिम तारीख 14 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी।
--आईएएनएस