×

नए साल पर Air India का ऑफर, 849 रुपए में करें हवाई यात्रा

By
Published on: 27 Dec 2016 1:38 PM IST
नए साल पर Air India का ऑफर, 849 रुपए में करें हवाई यात्रा
X

नई दिल्ली: नए साल पर यात्रियों के लिए एयर इंडिया ऑफर लेकर आई है। अब आप 849 रुपए में हवाई मजा ले पाएंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है जो इस साल के आखिरी दिन तक चलेगी।

एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इकॉनमी क्लास में वन वे सफर के लिए शुरुआती किराया 849 रुपए तय किया गया है। टिकट बुकिंग की अवधि 27 दिसंबर से शुरू है और यह 31 दिसंबर तक चलेगी।

एयर इंडिया का यह ऑफर 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक है। इस ऑफर का लाभ आप ले सकते हैं।

ऑफर के बाद यह होगा किराया

दिल्ली से लखनऊ 1199 रुपए, बेंगलुरू से हैदराबाद 849 रुपए,चेन्नई से कोयंबटूर 849 रुपए, दिल्ली से जयपुर 1099 रुपए, मुंबई से अहमदाबाद 1198 रुपए, चेन्नई से बेंगलुरू 1199 रुपए, हैदराबाद से चेन्नई 1199 रुपए, मुंबई से गोवा 1499 रुपए, कोलकाता से गुवाहाटी 1599 रुपए, दिल्ली से मुंबई 2199 रुपए, दिल्ली से हैदराबाद 2599 रुपए,कोलकाता से मुंबई 3299 रुपए, दिल्ली से कोच्चि 3799 रुपए, दिल्ली से कोलकाता 2599 रुपए, दिल्ली से बेंगलुरू 2599 रुपए, दिल्ली से चेन्नई 2999 रुपए।

Next Story