TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महिला पायलट के यौन उत्पीड़न का मामला: एयर इंडिया ने बैठाई उच्च स्तरीय जांच

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है।

Aditya Mishra
Published on: 15 May 2019 1:50 PM IST
महिला पायलट के यौन उत्पीड़न का मामला: एयर इंडिया ने बैठाई उच्च स्तरीय जांच
X

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है।

ये भी पढ़ें...चुनावों के बाद फिर शुरू होगी एयर इंडिया को बेचने की कवायद, 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान

पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी।’’

पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास से हटाई पीएम मोदी की तस्वीर, यहां जानें वजह

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘ हम रात करीब आठ बजे एक रेस्तरां गए जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ... उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं।’’

पायलट ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रशिक्षक ने उनसे अश्लील बातचीत की और भद्दे सवाल पूछे। ‘‘परेशान हो कर मैंने उन्हें रोकना चाहा और कैब बुलाई। लेकिन कैब के आते तक उस माहौल में समय काटना असंभव था। ’’

महिला ने कहा कि और किसी को इस हालात से न गुजरना पड़े, यह सोच कर उसने एयरलाइन में शिकायत करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें...एयर इंडिया प्रमुख की SBI चेयरमैन से मुलाकात, जेट एयरवेज के विमान लेने पर चर्चा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story