
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास के यात्रियों के मेन्यू में अब नॉनवेज नहीं मिलेगा। एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के इकॉनमी क्लास यात्रियों को नॉनवेज नहीं परोसने का फैसला लिया है।
इस संबंध में एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट कटिंग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि एयर इंडिया का घाटा काफी बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार अब इसे टुकड़ों में बेचने पर विचार कर रही है। एयर इंडिया पर करीब 55,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
हालांकि, एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और घरेलू उड़ानों के बिजनेस व फर्स्ट क्लास के यात्रियों पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। वे फ्लाइट में नॉनवेज खाने का लुत्फ उठाते रहेंगे।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App