×

Air Pollution : सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर 20 हजार का जुर्माना

Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ता वायु प्रदूषण बड़ा मामला बनता जा रहा है, यहां लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसी बीच प्रदूषण को कम करने के उपायों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने 11 सूत्री कार्यक्रम चला रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Nov 2024 7:49 AM IST (Updated on: 16 Nov 2024 8:46 AM IST)
Air Pollution : सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर 20 हजार का जुर्माना
X

Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ता वायु प्रदूषण बड़ा मामला बनता जा रहा है, यहां लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसी बीच प्रदूषण को कम करने के उपायों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने 11 सूत्री कार्यक्रम चला रही है। अब सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-III) के तहत BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर बैन लगा दिया है। इसके साथ सरकार ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छूट रहेगी। वहीं, BS-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली पंजीकृत डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (MGV) भी नहीं चलेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल/CNG/BS-VI डीजल के अलावा एनसीआर राज्यों से आने वाली अंतरराज्यीय बसों को भी शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन बसों या टेम्पो ट्रैवलर को अनुमति मिल सकेगी, जिनके पास ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट है।

गंभीर श्रेणी में पहुंच AQI

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में AQI 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। सरकार ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए इस योजना लागू किया है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP III) के तहत प्रदूषण को कम करने के उपाय किए गए हैं - जैसे सड़कों की मशीन से सफाई, धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव करना और कूड़े-कवरे के निपटान के लिए उचित व्यवस्था। इसके साथ निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता को चार श्रेणियों में रखा गया है। AQI 201-300 तक खराब, AQI 301-400 तक बहुत खराब, AQI 401-450 तक गंभीर और AQ 450 से ऊपर को गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 11-सूत्रीय कार्य योजना पेश की है। इसके तहत साफ-सफाई, भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित करके प्रतिदिन पानी छिड़काव सहित अन्य उपाय उठाए गए हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story