TRENDING TAGS :
AIRCEL बंद करने जा रही अपनी सेवाएं, जल्द करा लें नम्बर पोर्ट
एयरसेल 6 क्षेत्रों में 30 जनवरी तक अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी. इन क्षेत्रों में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्र
AIRCEL बंद करने जा रही अपनी सेवाएं, जल्द करा लें नम्बर पोर्ट
नईदिल्ली:एयरसेल 6 क्षेत्रों में 30 जनवरी तक अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी. इन क्षेत्रों में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल है. इन 6 सर्किल में एयरसेल के 40 लाख यूज़र्स हैं. ट्राई के अनुसार , एयरसेल समूह ने अपना लाइसेंस वापस करने की जानकारी दी है।
-लाइसेंस वापस करने की तिथि से 60 दिन के अंदर इसकी सेवाएँ समाप्त हो जाएँगी
-ट्राई ने कहा है जल्द ही अपना नम्बर पोर्ट करवा लें, अंतिम तिथि 30 जनवरी है
-ट्राई ने एयरसेल समूह को भी ये आदेश दिया है कि वह अपने यूज़र्स की नम्बर पोर्ट करवाने में मदद करे
-वह यूजर्स जो एयरसेल से 90 दिनों के अंदर जुड़े हैं उन्हें ट्राई ने 10 मार्च 2018 तक का समय अपना नम्बर पोर्ट करवाने के लिए दिया है
Next Story